पंजाब 11 अगस्त। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ब्लॉक अमलोह और पंचायतों को जारी किए गए सरकारी फंड में 40.85 लाख रुपए के हेरफेर के आरोप में फतेहगढ़ साहिब में तैनात डीडीपीओ कुलविंदर सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया है। वहीं उसी के साथ एक निजी व्यक्ति हंसपाल को भी गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने व्यक्त करते हुए बताया कि इस घोटाले को लेकर अमलोह के तत्कालीन बी.डी.पी.ओ. कुलविंदर सिंह रंधावा (अब डीडीपीओ) समेत पांच लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाना पटियाला रेंज में आई.पी.सी. धारा 409, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) और 13 (2) के तहत एफआईआर नंबर 37 दिनांक 09.08.2024 दर्ज किया गया है। गौर हो कि उक्त आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से कुछ निजी फर्मों और एक निजी व्यक्ति के नाम पर फर्जी फंड जारी कर 40,85,175 रुपये की सरकारी धनराशि का हेरफेर किया है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी कुलविंदर सिंह रंधावा (तत्कालीन बीडीपीओ अमलोह) और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।
प्राइवेट कंपनियों व व्यक्ति को अवैध तरीके से 40.85 लाख रुपए का फंड किया जारी, डीडीपीओ समेत 2 गिरफ्तार
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
डीएपी ना मिलने से भड़के किसानों ने डबवाली रोड किया जाम
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
डीएपी ना मिलने से भड़के किसानों ने डबवाली रोड किया जाम
Nadeem Ansari
पिछले तीन साल में दिवाली पर दिल्ली रही सबसे प्रदूषित
Nadeem Ansari