पंजाब 11 अगस्त। रविवार को पंजाबभर में तेज बरसात का कहर देखने को मिला। एक ताजा मामला हिमाचल के एरिया पर बसे गांव महरोवाल में सामने आया है। जहां रविवार को हिमाचल प्रदेश से पंजाब के नवां शहर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक इनोवा कार सवार 11 लोग नाला क्रास करते हुए तेज पानी के बहाव में बह गए। जिस कारण कार सवार 10 लोग बह गए, जिनमें से 9 की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर लिया गया। मरने वालों में से 6 एक ही परिवार के मेंबर थे। दीपक भाटिया, उनके पिता सुरजीत भाटिया और मां परमजीत कौर की मौत हो गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले गांव देहलां के दीपक भाटिया, उनके पिता सुरजीत भाटिया और मां परमजीत कौर, बेटी अंजू (20), बेटी भावना (18) और बेटे हरमीत (12) की मौत हो गई। तीन अन्य मृतकों की पहचान सरूप चंद, बिंदर और शिन्नो के रूप में हुई। होशियारपुर पुलिस ने लाशें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। सुरक्षित बचाए गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जो व्यक्ति लापता हैं, उनकी तलाश जारी है।
नाले के बीच से निकाल रहे थे गाड़ी
हिमाचल के देहलां गांव के दीपक भाटिया रविवार सुबह एक शादी-समारोह में शामिल होने के लिए इनोवा गाड़ी में पंजाब के नवांशहर के लिए रवाना हुए। गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दीपक के 3 बच्चों और माता-पिता समेत परिवार के 10 सदस्य सवार थे। जब वह पंजाब और हिमाचल के बॉर्डर एरिया पर बसे महरोवाल गांव पहुंचे तो इलाके में लगातार हो रही बरसात के चलते वहां बहने वाला जैजो नाला उफान पर था। बरसात के बीच नाले को पार करते समय गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई।
गाड़ी के गेट खुलने से बह गए लोग
होशियारपुर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया है कि सुबह से हो रही भारी बरसात की वजह से जैजो नाले में बाढ़ आ गई थी। इसी बाढ़ में गाड़ी फंस गई और बह गई। हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों ने जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान कार में फंसे एक व्यक्ति को बचा लिया गया। बाकी लोग गाड़ी के दरवाजे खुल जाने से बह गए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गाड़ी के गेट अपने आप खुल गए थे या उसमें फंसे लोगों ने बचने के लिए दरवाजे खोले थे।
NDRF ने शुरु की सर्च
होशियारपुर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा के मुताबिक, स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद एनडीआरएफ टीम बुलाकर नाले में बहे लोगों की तलाश शुरू की गई। पानी के तेज बहाव के चलते रेस्क्यू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से 9 लोगों की डेडबॉडी रिकवर कर ली गई। दो लोगों की तलाश जारी है।