लुधियाना 11 अगस्त। ईशर नगर इलाके में एक इंजीनियर युवक की शकी हालातों में कार से लाश बरामद हुई है। उक्त युवक पिछले एक हफ्ते से लापता था। मृतक की पहचान अमृतसर के मजीठा रोड के विवेक दत्त (45) के रूप में हुई है। चौकी ईशर नगर की पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। हालाकि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार विवेक दत्त के माता पिता की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से वह लुधियाना के नीची मंगाली इलाके में अपने चाचा के साथ रहता है। मृतक के चाचा के अनुसार वह एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। वह पिछले एक सप्ताह से काम पर नहीं गया था। जिसके बाद से उसके चाचा उसकी तलाश में जुटे हुए थे। ईशर नगर में कार में उसका शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस चौकी ईशर नगर के प्रभारी एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि फिलहाल उन्हें व्यक्ति की मौत के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर वह युवक के परिजनों को सूचित करेंगे और उसका पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई करेंगे।
