न्यू हाई स्कूल में करोड़ों का स्कैम करने वाले नटवरलाल सुनील मड़िया को लेकर नया खुलासा
लुधियाना 10 अगस्त। न्यू हाई स्कूल में फर्जी संस्था बनाकर करोड़ों रुपए का स्कैम करने वाले मड़िया ग्रुप के मालिक नटवरलाल सुनील मड़िया को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक और नया मामला सामने आया है। जिसमें डॉ. किचलू नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा 30 साल पहले ही सुनील मड़िया द्वारा अवैध कब्जे करने का खुलासा कर दिया था। हालाकि एसोसिएशन की और से इस संबंध में साल 1994 में तब पंजाब के कांग्रेस पार्टी से सीएम बेअंत सिंह को एक लेटर भी लिखा था। जिसमें बताया था कि सुनील मड़िया ने अपने ही इलाके के यानि कि किचलू नगर के ही एक पार्क पर अवैध कब्जा कर लिया। कई शिकायतें होने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं हुआ। वे पैसों और बल प्रयोग का इस्तेमाल करता था। यूटर्न टाइम अखबार द्वारा खबरें प्रकाशित करने के बाद डॉ. किचलू नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों की और से इस संबंध में न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के मेंबरों के साथ संपर्क किया गया और दस्तावेज भी दिए हैं। इस खुलासे के बाद साफ पता चलता है कि सुनील मड़िया कितना बड़ा जमीन कब्जाने वाला नटवरलाल है। जबकि वह 30 साल से इस तरीके के अवैध कब्जे करने में लगा हुआ ङै।
लोगों की जमीनों, पार्कों व स्कूलों पर किए कब्जे
पूर्व सीएम बेअंत सिंह को लिखे गए लेटर में किचलू नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाए कि सुनील मड़िया द्वारा आए दिन पब्लिक प्रॉपर्टियों, पार्कों और स्कूलों पर कब्जे किए जा रहे हैं। जबकि वह यह सब अवैध कार्य पैसों और शारीरिक बल प्रयोग करके कर रहा है। इसी तरीके से उसने किचलू नगर पार्क की करोड़ों की जमीन भी हड़प कर ली। जिसके चलते इस पर एक्शन लेना जरुरी है।
पूर्व सीएम से पार्क छुड़वाने की करी थी अपील
वहीं एसोसिएशन की और से लेटर में लिखा था कि सुनील मड़िया ने 1988 से पार्क पर कब्जा किया है। वहीं लेटर में लिथा कि पूर्व सीएम बेअंत सिंह ने कांग्रेस के पंजाब प्रधान रहते हुए किचलू नगर में कब्जा किए गए पार्क का दौरा किया था। जहां पर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि वह अगर सीएम बने तो पार्क का कब्जा छुड़वाएंगे। जिसके चलते सीएम बनने के बाद लोगों ने उन्हें अपना वादा पूरा करने की मांग की थी।
सांसद अरोड़ा की एंट्री के बाद हो रहे नए खुलासे
जानकारी के अनुसार सांसद संजीव अरोड़ा की इस स्कैम में एंट्री के बाद सुनील मड़िया के खिलाफ लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जिसे देखकर ओल्ड स्टूडेंट्स का पलड़ा भारी होता नजर आ रहा है। हालाकि ओल्ड स्टूडेंट्स द्वारा पिछले दिनों एडीसी के समक्ष पेश होकर दस्तावेज दिए। जिसमें उनकी और से अकेले न्यू हाई स्कूल पर कब्जे के दस्तावेज ही नहीं बल्कि शहर के लोगों द्वारा मड़िया के खिलाफ दिए दस्तावेज भी जमा करवाए गए हैं। सांसद द्वारा मामले में कार्रवाई शुरु करवाने के चलते लोगों द्वारा भी मड़िया के नए नए घोटाले सामने लाए जा रहे हैं।
बच्चों के स्कूलों पर नहीं होने देंगे कब्जेवहीं दूसरी तरफ हलका वेस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी की और से भी मामले में कार्रवाई कराने पर जोर दिया जा रहा है। जबकि विधायक गोगी ने कहा कि उन्होंने प्रण लिया है कि वह न्यू हाई स्कूल का कब्जा जरुर छुड़वाकर रहेगें , क्योंकि वह बच्चों के स्कूल पर कब्जा नहीं होने देंगे। विधायक गोगी ने कहा कि पुरानी सरकारों के समय किसी ने क्या किया मुझे नहीं पता, लेकिन वह अपने हलके में पड़ते न्यू हाई स्कूल के दोनों कब्जे हटवाएंगे। बता दें कि यह दोनों स्कूल हलका वेस्ट में पड़ते हैं।