watch-tv

बेटे का चालान होने पर फौजी और उसकी पत्नी की पुलिस से हुई झड़प, एएसआई की फाड़ी वर्दी, मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना/यूटर्न/10 अगस्त। शुक्रवार रात समराला में एक युवक की बाइक का चालान काटने पर उसके पिता सेना के जवान और पत्नी की नाके पर तैनात इंस्पेक्टर से बहस हो गई। आरोप है कि दंपति ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की। समराला थाने में फौजी गुरप्रीत सिंह निवासी गांव खैहरा हाल निवासी हरनाम नगर समराला और उसकी पत्नी कुलदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी टीम समेत समराला के मैन चौक पर स्पेशल नाकाबंदी की थी। शुक्रवार की रात सवा 8 बजे का समय था कि जश्नप्रीत सिंह को रोका गया। बाइक की नंबर प्लेट आधी टूटी थी। उसके पास कोई कागजात नहीं था। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत बाइक को जब्त कर लिया। जश्नप्रीत सिंह ने अपने घर फोन किया। जिसके बाद अल्टो कार में उसका पिता गुरप्रीत सिंह और माता कुलदीप कौर आए। गुरप्रीत सिंह ने शराब पी रखी थी। उसने पुलिस को बुरा भला बोलना शुरू कर दिया।

एएसआई के साथ की धक्का मुक्की

कुलदीप कौर ने अपने पति को रोकने की बजाय उसका साथ दिया। दोनों पुलिस को गालियां देने लगे। इंस्पेक्टर के मुताबिक उन्होंने दोनों को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने और गलत व्यवहार जारी रखा। इसी बीच गुरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी ने नाके पर तैनात एएसआई तेजिंदर सिंह से धक्का मुक्की करते हुए उसकी वर्दी के बटन तोड़ दिए। इसके बाद समराला थाने से फोर्स बुलाई गई और पति पत्नी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

Leave a Comment