लुधियाना 10 अगस्त। मॉडल टाउन में तीज के त्योहार के चलते झूला झुलते हुए 11 साल की बच्ची की फंदा लगाने के कारण मौत हो गई। हादसे के समय परिवार के सदस्य मार्केट खरीददारी करने गए हुए थे। जब वह वापिस आए तो बच्चे फंदे से लटक रही थी। मरने वाली बच्ची की पहचान मॉडल टाउन की रहने वाली मीनाक्षी(11) के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर थाना मॉडल टाउन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार के हवाले कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार तीन भाई बहन है। वह तीनों में सबसे बड़ी थी। मीनाक्षी गुरु नानक खालसा गर्ल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चौथी क्लास की स्टूडेंट थी। उसके पिता लखनलाल एक ढ़ाबे पर काम करते हैं। लखनपाल ने बताया कि उन्होंने तीज के त्योहार के चलते छत में लगे कुंडे में झूला लगाया था। लखनपाल अपनी पत्नी और दो बच्चों को साथ लेकर मार्केट चले गए। जबकि मीनाक्षी घर पर अकेली थी। इस दौरान वह झूला झुलने लगी। इसी बीच उसका दुपट्टा झूले में फंस गया। जिस कारण उसका दम घुट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जब परिवार के सदस्य घर वापिस आए तो बच्ची फंदे से लटक रही थी। सीनियर कांस्टेबल गुरमुख सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए है। झूला झुलते हुए बच्ची के साथ हादसा हुआ है।
