विनेश फोगाट को किस्मत ने फिर छला, अब महज 4 दिन के फेर में फंस गई राज्यसभा सीट!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न/10 अगस्त: भारत की दिग्गज महिला रेसलर विनेश फोगाट को लेकर ऐसा लग रहा है मानो उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में 100 ग्राम वजन के चलते गोल्ड मेडल से हाथ धोकर डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारत में विनेश के लिए राज्यसभा सीट की मांग उठने लगी थी। लेकिन, अब विनेश फोगाट के हाथ से संसद में पहुंचने का मौका भी निकल गया है। वर्तमान में राज्यसभा में 12 सीटें खाली हैं। इनमें से एक सीट हरियाणा की भी है जो कि फोगाट का गृह राज्य है। यह सीट हरियाणा के पूर्व मुखयमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंदर हुड्डा के लोकसभा में चयनित होने के बाद खाली हो गई थी। हुड्डा परिवार उन राजनेताओं में से एक है जिन्होंने विनेश फोगाट के लिए राज्यसभा में नामांकन की मांग उठाई थी। हालांकि, विनेश के परिवार ने इस मांग को ठुकरा दिया था। आगे जानिए कि आखिर विनेश फोगाट की राज्यसभा जाने की राह में आखिर क्या दिक्कत पैदा हो गई है।
अब विनेश फोगाट के साथ क्या खेल हुआ?
राज्यसभा की खाली सीटों को भरने के लिए चुनाव का आयोजन 3 सितंबर को किया जाएगा। इसके लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त निर्धारित की गई है। अब यही तारीख विनेश फोगाट के राज्यसभा पहुंचने की राह में रोड़ा बन गई है। दरअसल, 21 अगस्त के 4 दिन बाद विनेश फोगाट का 30वां जन्मदिन है। राज्यसभा की सदस्यता पाने के लिए उंमीदवार की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। विनेश इस मामले में 4 दिन से मात खा गईं। क्योंकि नामांकन की तारीख तक उनकी उम्र 30 साल से कम रह जा रही है।
कौन बन सकता है राज्यसभा का सदस्य?
आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे युवा सासंद हैं। उनकी उम्र 35 साल है। उन्होंने 2 मई 2022 को 33 साल की उम्र में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की थी। राज्यसभा के सदस्यों में केवल राजनेता नहीं आते। खिलाडिय़ों समेत गैर राजनीतिक हस्तियां भी सदस्य रही हैं। इनमें से कुछ राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों या सदस्यों के रूप में राज्यसभा में शामिल हुए हैं। वहीं, अधिकांश को राष्ट्रपति ने नॉमिनेट किया गया है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर एमसी मैरीकॉम राज्यसभा सदस्य रहे हैं।
————–

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड