प्रधान जी नही बोला तो चला दी 20 गोलीयां,मां को भी पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/10 अगस्त: हरियाना में गुंडागर्दी का यह आलम है कि एक युवक ने जब दूसरे को प्रधान जी नही बोला तो प्रधान से साथिओं सहित 20 गोलीयां चला दी,इतना ही नही युवक व उसकी मां को बुरी तरह पीट कर दहशत फैला दी। यह घटना हरियाना के पानीपत की है। इस वारदात को चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। आरोपियों ने 20 राउंड फायरिंग की। जिसमें से 6 गोलियां युवक को लगी हैं। जबकि एक गोली को उसकी कमीज की जेब में रखे मोबाइल फोन ने छाती में लगने से बचा लिया। गोली मोबाइल फोन पर लगी, जिससे फोन टूट गया। इस दौरान आरोपियों ने युवक की मां को भी पीटा। वारदात को अंजाम देकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल युवक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बिरमपाल ने बताया कि वह गांव आसन कलां का रहने वाला है। वह खेतीबाड़ी करता है। 9 अगस्त की रात करीब 8 बजे वह अपने घर पर था। घर पर उसकी पत्नी, बेटा संदीप और बहू भी थे। इसी दौरान भतीजा मोनू (छोटे भाई का बेटा) गांव के लडक़े संदीप के साथ उनके घर पहुंचा। उस समय उसका बेटा संदीप घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान मोनू व संदीप ने वहां आते ही हथियार लहराए। उन्होंने वहां गोलियां चलाई। इसमें संदीप को गोलियां लगी और वह नीचे गिर गया। इसके बाद दोनों उसे गली में घसीटते रहे। किसी तरह संदीप उनसे छूटा और घर के अंदर आ गया। आरोपी भी पीछे-पीछे घर में घुस गए। वहां घुसते ही उन्होंने उस पर चाकू से भी हमला कर दिया। मोनू ने अपनी जेब से काफी गोलियां निकाली और कहा कि आज तेरे पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घर के बाहर आरोपियों की मदद के लिए रवि निवासी गांव चुलकाना भी खड़ा था।
प्रधान जी बोलने के लिए फोर्स करता है आरोपी
घायल संदीप के भाई विक्रम ने बताया कि चाचा का लडक़ा मोनू बदमाश किस्म के लोगों के साथ रहता है। वह हमेशा सभी को कहता है कि वह उसे प्रधान जी कहा करें। इतना ही नहीं, इस तरह से बोलने के लिए वह घर वालों को भी फोर्स करता है। विक्रम ने बताया कि संदीप उसे प्रधान जी नहीं बोलता था। इसी बात की रंजिश रखते हुए 10 दिन पहले भी धमकी दी थी। बीती रात इसी बात को लेकर मोनू साथियों के साथ वहां पहुंचा और गोलियां चलाई।
—————–

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड