watch-tv

हाई-वोल्टेज मामला : लुधियाना के सरकारी स्कूल में मैडम पर बच्चों को पीटने के आरोप से भड़के पेरेंट्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बच्चों ने चंडीगढ़ रोड जाम कर लगाया इलजाम-मैडम पर प्रेत का साया, डीईओ एलिमेंट्री बोली-मेडिकल जांच कराएंगे

लुधियाना 9 अगस्त। महानगर के जमालपुर इलाके स्थित सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में शुक्रवार को जमकर हंगामा होने से अफरातफरी मची रही। छात्रों ने एक महिला टीचर पर सारी क्लास की पिटाई करने आरोप लगाया। जिससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस कॉलोनी के पास चंडीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। हंगामा बढ़ा तो जमालपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह जाम खुलवाया।

स्कूल के छात्रों का इलजाम था कि उनकी टीचर कमलजीत कौर पर किसी प्रेतात्मा का साया है। इसी वह बिना सोचे-समझे बच्चों की पिटाई कर देती हैं। वीरवार को सारे बच्चे किताबें लेकर पढ़ाई कर रहे थे। अचानक मैडम ने सबको डंडे से पीटना शुरू कर दिया। हर वीरवार को मैडम पर किसी बुरी आत्मा का साया आ जाता है। उन्होंने बच्चों को गालियां भी दीं। स्कूल की हेड मैडम ने आकर किसी तरह उनको बचाया।

डीईओ ने माना, पीटना गलत : मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को मिली तो डीईओ एलिमेंट्री रविंदर कौर मौके पर पहुंची। उन्होंने बाद में मीडिया को बताया कि इस मामले में बच्चों से भी बात की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पीटना गलत है। आज के दौर में भूत-प्रेत की बात करना बेबुनियाद है। आरोपी टीचर की मेडिकल जांच कराने के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा। हो सकता है कि वह मानसिक रूप से बीमार हों। मामले की जांच कर अगर आरोप सच साबित हुए तो टीटर के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।

आरोपी टीचर बोलीं, आरोप बेबुनियाद : जबकि इस मामले में आरोपी कमलजीत कौर ने कहा कि वह कक्षा में पर्यावरण विषय पढ़ा रही थीं। एक शब्द ऐसा था, जिसको बच्चे गाली के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। इसके चलते उन्हें डांटा गया था। मेरे ऊपर किसी प्रेतात्मा का साया नहीं है, बच्चे बेवजह ही झूठ बोल रहे हैं।

————-

 

 

Leave a Comment

देश की राजनिति:झारखंड में इंडिया तो महारष्टर में एनडीए ने लहराया जीत का परचम सब हैडिंग: यूपी के सपा तो वैस्ट बंगाल में भाजपा फिसली, महाराष्ट्र में सबकुछ हाथ होते हुए भी आखिर विपक्ष के हाथों से कैसे फिसल गई जीत?