मामला सन्मति जैन स्कूल वैन हादसे में एक छात्र की मौत का
चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं, 7 अगस्त :-कल जगराओं के सन्मति विमल जैन स्कूल की खटारा वैन का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया था जिसमें सात साल के मासूम गुरमन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
पहली कक्षा में पढ़ने वाले सात वर्षीया मासूम की मौत के बाद गुरमत के माता-पिता और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर धरना दिया और सन्मति स्कूल प्रबंधन और वैन के चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जगराओं बरनाला मुख मार्ग पर जाम लगा दिया था। हादसे के दौरान मासूम की मौत के बाद सिविल और पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और घटना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को धरना ना देने के लिए कहा। प्रदर्शन कार्यो ने स्कूल प्रबंधन को और ड्राइवर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की इसके बाद सिविल और पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई करने का विश्वास दिलाते हुए धरना प्रदर्शन बंद करवाते हुए जगराओं बरनाला मुख मार्ग पर यातायात बहाल करा दिया।
इस संबंध में स्कूल प्रबंधन और वैन चालक के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की पुष्टि करते हुए सिटी प्रभारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनमें स्कूल वैन के चालक चमकौर सिंह, स्कूल की डायरेक्टर शशि जैन, प्रिंसिपल सुप्रिया खुराना, SS जैन बरादरी के पूर्व स्कूल के मौजूदा अध्यक्ष रमेश जैन, राकेश कुमार जैन, महावीर जैन, वीरेंद्र जैन के सहित कल 8 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी अमृतपाल सिंह ने कहा कि हादसे में मासूम की मौत से अन्य स्कूलों को सबक लेना चाहिए और विद्यार्थियों को स्कूल लाने-ले जाने वाले वाहन को दुरुस्त करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो।