स्प्रिंग डेल प्ले स्कूल जी.के. अस्टेट चंडीगढ़ रोड में नन्हे मुन्ने बच्चों ने तीज का आनंद लेते हुए हरियावल तीज को बहुत ही जो़श एवं उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चे पंजाबी लोक पहनावे में बहुत ही खूबसूरत नज़र आए।छोटे-छोटे बच्चों ने मेहंदी के साथ फूल पत्तियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों ने तीज के स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे कि खीर, पूडे, पूरियाँ, हलवा और घेवर का भी बच्चों ने खूब आनंद लिया।इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने गिद्दे और भंगडे़ की प्रस्तुति करके सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके साथ ही बच्चों को मिस चार्मिंग, स्वीटेस्ट स्माइल, बेस्ट ड्रेस, तीज प्रिंस एवं तीज प्रिंस के सैशे भी पहनाए गए।स्कूल के माननीय चेयरपर्सन मैडम अविनाश कौर वालिया एवं प्रिंसिपल ने भी नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मिलकर हरियावल तीज का खूब आनंद लिया और बच्चों को तीज के त्योहार की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी। समस्त स्टाफ ने भी इस रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर तीज का भरपूर आनंद उठाया।
स्प्रिंग डेल प्ले स्कूल में मनाई गई हरियावल तीज
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं