मेगा प्रोजेक्ट में पंचायत की जमीन हथियाने का आरोप
मोहाली 8 अगस्त। पंजाब स्टेट क्राइम ब्रांच ने नामी रियल एस्टेट कारोबारी जरनैल सिंह बाजवा पर कानूनी शिकंजा कसा है। उV समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक अन्य आरोपियों में दीपक कुमार, शैंपी, मनबीर सिंह व हरवीर सिंह शामिल हैं। इनमें दो बाजवा के कर्मचारी है। इस संबंध में सुच्चा सिंह नाम के व्यक्ति की शिकायत की गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी आठ कनाल एक मरले जमीन मोहाली के गांव हसनपुर में है। साल 2016 में बाजवा डेवलपर लिमिटेड ने जंडपुर, हसनपुर और सिंहपुर सेक्टर-122, 123, 124, 125 में मेगा प्रोजेक्ट के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद गमाडा की तरफ से प्रोजेक्ट को उनकी सहमति के बिना मंजूरी दे दी गई। जबकि उनकी तरफ से सहमति नहीं दी गई थी।
सुच्चा सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया था कि इस मेगा प्रोजेक्ट में गमाडा अधिकारियों ने सिंहपुर गांव की शामलाट जमीन को ईडब्ल्यू फ्लैटों के लिए आरक्षित कर दिया। सिंहपुर में इस प्रोजेक्ट की 3.426 एकड़ जमीन शामलाट है। इसकी विजिलेंस ने अपने स्तर पर पड़ताल की। यह शिकायत सुच्चा सिंह ने पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी को भी भेजी थी। इसके बाद इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से स्टेट क्राइम ब्रांच को लिखा गया।
————-