बांग्लादेश में तख्ता पलट का भारत की इंडस्ट्री पर असर, कोई उद्योगिक सेक्टर खुश तो कोई बता रहा गलत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना  8 अगस्त। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद इसका असर अब भारत में देखने को मिल रहा है। भारत में कोई इंडस्ट्री सेक्टर तो इसे अच्छा संकेत कह रहा है तो किसी इंडस्ट्री सेक्टर द्वारा इसे भारत के व्यापार पर बुरा असर होने की बात कह रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश से भारत में कपड़ा व धागा आयात निर्यात होता है। बांग्लादेश से भारत में ड्यूटी फ्री गारमेंट सप्लाई होता है। जिससे भारत और खासकर लुधियाना की इंडस्ट्री काफी प्रभावित होती है। जिस कारण गारमेंट व्यापारी तो इसे सही बता रहे हैं, क्योंकि इससे ड्यूटी फ्री गारमेंट नहीं आएगी। वहीं दूसरी तरफ धागा सप्लाई करने वाले भारतीय व लुधियाना के व्यापारी इसे बुरी संकेत मान रहे हैं। क्योंकि करोड़ों रुपए का धागा सप्लाई होना और एकदम से रुक जाना, कही न कही धागा इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा सकता है। मौजूदा समय में भी भारी संख्या में धागे से लोड ट्रक बॉर्डर पर खड़े हैं। तख्ता पलट के कारण वह सप्लाई नहीं दे पा रहे। इस मामले संबंधी लुधियाना के व्यापारियों से खास बातचीत की गई है। जिन्होंने अपनी अलग अलग राय दी।

गारमेंट इंडस्ट्री को मिल सकता है फायदा
सिरजीवन नीटवेयर के मालिक अशोक जैन ने कहा कि बांग्लादेश में हुए विवाद से लुधियाना की गारमेंट इंडस्ट्री का भला होगा। क्योंकि वहां पर 500 से लेकर 2000 तक मशीनरी वाली होजरी इंडस्ट्री है। जिस कारण बड़े ऑर्डर वहां की इंडस्ट्री को मिलते हैं। लाखों की तादार में जैकेट व स्वेटर सप्लाई होता है। ब्राडेंड कंपनियों द्वारा बांग्लादेश को ही ऑर्डर दिए जाते हैं। लेकिन अब तख्ता पलट के बाद वह ऑर्डर भारत को मिल सकते हैं। अब यह भारत की इंडस्ट्री को देखना होगा कि वह कैसे इसे संभाले। बांग्लादेश से ड्यूटी फ्री आ रहे गारमेंट के कारण भारत की इंडस्ट्री लगातार बर्बाद हो रही है। ऐसे में अगर यह इंपोर्ट बंद हो जाएगी, तो खासकर लुधियाना की इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत होगी।

धागा इंडस्ट्री को झेलनी पड़ रही माक

कारोबारी जसपाल सिंह ने कहा कि बांग्लादेश टेक्सटाइल हब बन चुका है। वहां पर भारत से रोजाना करोड़ों रुपए का यार्न भेजा जाता है। अब तख्ता पलट से पहले यार्न की गाड़ियां भेजी गई थी। लेकिन अचानक वहां विवाद होने के कारण गाड़ियां बॉर्डर पर ही खड़ी है। उन्हें एंट्र नहीं होने दिया जा रहा। इसकी मार भारत की धागा इंडस्ट्री को झेलनी पड़ रही है। भारत से भारी संख्या में गारमेंट भी बांग्लादेश भेजा जाता है। भारत सरकार को चाहिए कि इस मामले पर गौर किया जाए, ताकि यार्न की एंट्री पर लगी रोक हटाई जा सके।

फुटवियर इंडस्ट्री को मिलेगा बुस्ट
शू कंपनी के गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इससे भारत की फुटवियर इंडस्ट्री को बड़ा फायदा हो सकता है। क्योंकि शू मटीरियल चाइना से इंपोर्ट होता है और बांग्लादेश के जरिए भारत में आता है, इस पर रोक लग सकेगी

 

। इससे इंडियन इंडस्ट्री को बुस्ट मिलेगा। भारत के जिन शू मैन्युफैक्चरर को चाइना से इंपोर्ट हो रहे माल से दिक्कत हो रही थी, वह समस्या काफी हद तक हल होगी।

भारत की शू इंडस्ट्री कर सकेगी ग्रो
राजधानी एलिमिनेट्स के अखिल ने कहा कि शू इंडस्ट्री के लिए यह एक सुनहरा मौका है। भारत की इंडस्ट्री को इसे कैच करना चाहिए। बाहर से आने वाले बायर्ज को कैप्चर करना चाहिए, ताकि इंडियन मार्केट ग्रो कर सके। अगर काम आएगा तो मार्केट ग्रो करेगी और ऑटोमैटिक मैन्युफैक्चरर को फायदा होगा। बांग्लादेश में कई ब्रांडेड कंपनियों द्वारा दिया जाता था। वहीं कारोबार भारत को मिल सकेगा।

शू इंडस्ट्री के लिए बढ़िया अवसर
डेज एंड आइगो के सदस्यों ने कहा बांग्लादेश में जो आपदा है, वह एक बड़ी समस्या है ही। लेकिन यह भारत की फुटवियर इंडस्ट्री के लिए एक अच्छा मौका है। क्योंकि बहुत से ब्रांड बाहर से बनकर आते हैं। मेक इन इंडिया की तर्ज पर देखें तो यह बहुत अच्छा है। फुटवियर यहीं पर बनेगें और भारत की इंडस्ट्री आगे बढ़ सकेगी

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड