पंजाबी विरसे को जीवित रखने के लिए तीज जैसे त्योहार मनाने जरूरी: MLA

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गांव अमलाला में धूमधाम से मनाया तीज त्योहार

 

डेराबस्सी 07 Aug : नजदीकी गांव अमलाला में दूसरा तीज फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां सुहागिनों ने झूलों पर पींग का नजारा लिया, वहीं गिद्दा भांगड़ा डालकर कई खेलों का भी कई मनोरंजक खेलों का भी आनंद लिया। इस मौके नूर जोरा कल्चरल ग्रुप की ओर से भी विशेष प्रदर्शन किया गया। विधायक कुलजीत रंधावा अपने परिवार सहित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

 

एमएलए रंधावा ने कहा कि बेशक समय के साथ सावन में तीज उत्सव मनाने का स्वरूप बदल गया है। पहले सावन में विवाहित लड़कियां अपने माता-पिता के पास आती थीं और गांव की लड़कियों के साथ गिद्दा भंगड़ा डालते हुए झूलों का आनंद लेती थीं परंतु आज के समय में यह सब कुछ बीती बातें बनकर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि आज के उत्सव की तरह और गांवों में भी ऐसे त्योहार धूमधाम से मनाने चाहिए ताकि पंजाबी विरसे को जीवित रखा जा सके। इस मौके पर ग्रामीणों के अलावा बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी