महिला ने समाजसेवी पर लगाए नशीली दवा देकर अवैध संबंध बनाने के आरोप, गर्भवती कर छोड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 6 अगस्त। एक महिला की और से समाजसेवी चेतन बवेजा पर नशीली दवाएं देकर अवैध संबंध बनाने और गर्भवती करने के आरोप लगाए हैं। यहां तक कि महिला का आरोप है कि गर्भवती होने पर चेतन बवेजा ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। लेकिन चेतन की ऊंची पहुंच के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। अब महिला के एक तीन साल का बच्चा है। महिला का आरोप है कि वह बच्चा चेतन बवेजा का है। इस संबंध में उसने पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दी है। शिकायत देने के बाद चेतन की और से एक अखबार के पत्रकार को उसके घर भेजा। जिसने आपसी राजीनामा करने की बात कही। लेकिन राजीनामा से इंकार करने पर धमकियां देनी शुरु कर दी गई। हालाकि चेतन बवेजा की और से सभी आरोपों से इंकार किया जा रहा है। महिला का आरोप है कि उसकी पहले शादी हुई थी। लेकिन पति अवैध धंधे करता रहा। जिस कारण वह अलग हो गई। इस दौरान उसकी मुलाकात समाजसेवी चेतन बवेजा से हुई। महिला ने आरोप लगाया कि चेतन ने कहा कि वह उसके पास आकर काम कर लें। महिला का आरोप है कि चेतन उसे ऑफिस बुलाकर नशीली चीजें देकर बेसुध करते अवैध संबंध बनाता रहा। जिस कारण वह गर्भवती हो गई। उसने चेतन को शादी कराने को कहा तो उसने कहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है, वह शादी नहीं करवा सकता।

कई बार गर्भपात कराने का डाला दबाव
महिला के अनुसार का आरोप है कि चेतन व उसके साथी जतिंदर और पंकज की और से कई बार उसे गर्भपात कराने को कहा। जबकि अस्पताल भी लेकर गए। लेकिन उसने नहीं किया। फिर उसकी शादी आशीश नामक युवक से हुई। लेकिन आशीश ने भी चार महीने बाद तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि उसने चेतन से संपर्क कर गर्भवती होने के बारे में बात की, तो वह बार बार इंकार करता रहा। बाद में उसने बच्चा उसका होने से ही इंकार कर दिया। जिसके चलते महिला ने पुलिस को शिकायत दी। लेकिन वहां पर भी चेतन डीएनए टेस्ट करवाने के नाम पर भागता रहा। जिसके बाद अब उन्हें बार बार धमकाया जा रहा है।

फोन पर नहीं सामने बैठकर दूंगा बयान
इस मामले में समाज सेवक चेतन बवेजा ने कहा कि उनसे 25 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। उन पर जानबूझकर साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वह इस मामले में ऐसे फोन पर बातचीत नहीं कर सकते। चेतन ने कहा कि वह सामने बैठकर ही अपने बयान देंगे।

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड