खुली गुंडागर्दी : चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल के बाहर 11वीं क्लास के स्टूडेंट को लाठी डंडों से खूब पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चारों हमलावर भी उसी स्कूल के स्टूडेंट, हमला कर भाग निकले, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो

चंडीगढ़ 6 अगस्त। के गांव मलोया स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर चार नाबालिग छात्रों ने 11वीं कक्षा के एक छात्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इससे वहां पर हंगामा हो गया और लोग जुटे भी, लेकिन पिट रहे स्टूडेंट को बचाने की बजाए तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे।
लाठी-डंडों की मार से छात्र लहूलुहान हो चुका था। उसे पीटने वाले चारों नाबालिग आरोपी छात्र वहां से फरार गए। घायल छात्र को उपचार के लिए सैक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच में पुलिस को पता चला कि स्कूल की छुट्टी के समय 11वीं क्लास का छात्र स्कूल के बाहर खड़ा था। तभी उसी स्कूल के चारों हथियारबंद छात्रों ने उस पर हमला कर दिया।
बताते हैं कि चारों हमलावर छात्र बाहर से डंडे लेकर आए थे। उन्होंने आते ही उस छात्र पर धावा बोल दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। उसके सिर में डंडे लगने से खून बहने लगा। जब यह देखकर कुछ राहगीर रुके तो हमलावर फरार हो गए। लोगों का कहना था कि स्कूल की छुट्टी के समय गेट पर कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं रहता है। स्कूल के बाहर पुलिस की पीसीआर गाड़ी खड़ी नहीं होती है।
पुराने झगड़े की रंजिश में किया हमला : बताते हैं कि पुलिस ने पीड़ित छात्र के अस्पताल में जाकर बयान दर्ज किए। उसके बयानों से पता चला कि एक महीने पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा हुआ था। जिन युवकों ने अभी हमला किया है, उन्हें उस झगड़े में चोट आई थी। इस झगड़े का बदला लेने के लिए इस छात्र पर हमला किया गया। अब पुलिस चारों नाबालिग आरोपी छात्रों की तलाश में जुटी है।
————