watch-tv

दर्दनाक हादसा : जगरांव में निजी स्कूल की वैन बेकाबू होकर पेड़ में टकराई, एक बच्चे की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तीन स्कूली बच्चे गंभीर जख्मी, पेरेंट्स का आरोप ड्राइवर नशा में गलत तरीके से चला रहा था वैन

जगरांव 6 अगस्त। यहां रायकोट रोड पर मंगलवार की सुबह बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया। बच्चों को घर से स्कूल लेकर आ रही शहर के नामी प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार वैन पेड़ से जा टकराकर चकनाचूर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बच्चे की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई बच्चे घायल हो गए, इनमें से तीन गंभीर जख्मी होने के कारण एबुंलेंस से अस्पताल भेजे गए।

नशे में था वैन का ड्राइवर ! मौके पर जाम लोगों के मुताबिक इस हादसे में दम तोड़ने वाला बच्चा गांव अखाडा का रहने वाला था। बच्चों के पेरेंट्स और इलाके के लोगों ने बताया कि सुबह रायकोट रोड पर अखाड़ा समेत अन्य गांवों से स्कूली बच्चों को लेकर सन्मति जैन स्कूल की यह वैन ओवरस्पीड में आ रही थी। तेज रफ्तार से वैन चलाने के साथ ही ड्राईवर जिस तरह हरकतें कर रहा था, उससे शक है कि वह नशे की हालत में था।

वैन हो गई चकनाचूर : लोगों के मुताबिक पेड़ में टकराते समय रफ्तार इतनी तेज थी कि वैन चकनाचूर हो गई। उधर, इस हादसे में दम तोड़ने वाले और अस्पताल में दाखिल बच्चों के परिजन रोष में थे। जबकि महिलाएं तो घटनास्थल पर ही रोने लगीं। जिस अखाडा गांव के बच्चे की मौत हुई, उसके परिजन बच्चे के शव की हालत देख बेसुध हो गए। दरअसल बच्चे के सिर का एक हिस्सा अलग हो गया था। शव की हालत देख गुस्साए लोग वैन को आग लगाने को तैयार थे। जबकि इस वैन में सवार बाकी बच्चे इतनी दहशत में थे कि लगातार चीख-चीखकर रो रहे थे। उनकी हालत देख पेरेंट्स अपने बच्चों को फटाफट घटनास्थल से लेकर चले गए।

स्कूल मैनेजमेंट ने नहीं ली सुध : लोगों में इस बात को लेकर भी रोष दिखा कि हादसे के काफी समय बाद तक स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से कोई भी मौके पर नहीं आया। हादसे के बाद स्कूल वैन को देख बहुत से वाहन मौके पर ही रुक गए। जबकि सड़क पर भारी भीड़ जमा हो जाने से करीब एक किमी लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक बहाल कराया।

 

Leave a Comment