सेलिब्रेशन लेडीज क्लब की तरफ से जशन ई तीज इवेंट आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 06 Aug । सेलिब्रेशन लेडीज क्लब की तरफ से जशन ई जश्न इवेंट आयोजित। इसमें क्लब के मेंबर्स पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे और पारंपरिक तौर पर तीज का त्योहार मनाया। हर किसी का अपना एक अलग स्टाइल देखने को मिला। क्लब की प्रेसिडेंट रूबी चोपड़ा, हिमानी भंडारी ने आए सभी मेंबर्स को तीज की बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीज क्वीन, सरप्राइज गिफ्ट, गेम्स, डांस परफॉर्मेंस, रैंप वॉक, ढोल और फोटोशूट का मजा लिया गया। क्लब मेंबर्स ने खूब डांस किया। इस कार्यक्रम की एंकरिंग मिक्की जेकर ने करते हुए कई फन एक्टीविटीज प्ले करवाई, जिसमें मेंबर्स ने खूब एंज्वॉय किया।

 

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी