watch-tv

शिव भक्तो की सेवा कर पुण्य कमा रही है संस्था:- बिट्टू गुंबर 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सावन मास के शुभ अवसर पर शिव वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया हर साल की तरह खीर और मालपुडे का विशाल लंगर

Ludhiana 06 Aug : पवित्र सावन मास के उपलक्ष्य में श्री शिव वेलफेयर सोसायटी की तरफ से विशाल लंगर रेलवे स्टेशन के सामने प्रधान बिट्टू गुंबर की अध्यक्षता में लगाया गया।इस दौरान राहगीरों के लिए खीर और मालपुडे का लंगर वितरण किया गया।प्रधान बिट्टू गुंबर और राजू गुंबर ने कहा कि हमारी संस्था वैसे तो पिशले 40 सालो से हर नगर कीर्तन हर शोभायात्रा पर लंगर लगाती आ रही है।लेकिन पिछले 18 सालो से साल में दो बार लंगर लगाया जा रहा एक महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर और दूसरा सावन महीने की शिवरात्रि पर ये सब भोलेनाथ जी आपर किरपा है। ये परम्परा ऐसे ही चलती रहे और ये लंगर की परंपरा युगों युगों तक ऐसे ही चलती रहे।उन्होंने कहा कि हमे अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा निकलाकर इस प्रकार के भंडारे आदि लगाने चाहिए,जिससे हमे शांति और पुण्य जरूर मिलता है।इस मौके लंगर वितरित करते हुऐ प्रधान बिट्टू गुम्बर,चेयरमैन विनोद बांसल,राजू गुम्बर,रजिंदर सिंह बंटी, मनप्रीत सिंह,अशोक सर्सवाल,पाल सिंह पाली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment