watch-tv

तहसील रोड पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने के कारण लग रहा लंबा जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ट्रैफिक पुलिस ने जहां लगाए थे नो-पार्किंग के बोर्ड, वहीं अब पार्क हो रहे हैं वाहन, लोग परेशान

 

जीरकपुर 05 Aug :  तहसील रोड पर जाम की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इस समस्या पर न तो परिषद अधिकारियों को कोई फर्क पड़ रहा है और न ही पुलिस अधिकारियों को इससे कोई मतलब है जबकि इस रोड पर जीरकपुर थाना, नगर परिषद, तहसील के साथ-साथ डीएसपी दफ्तर भी है।

 

यहां रोजाना जाम लगता है इस रोड पर स्थित वसीका नक्सि के पास रजिस्ट्रेशन लिखवाने आने वाले लोगों द्वारा गलत तरीके से वाहन पार्क करने के कारण जाम लग जाता है। जाम के कारण 10 मिनट का सफर तय करने में आधा घंटा लग जाता है जिससे थाना, नगर परिषद में काम कराने आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को अपने काम के लिए तहसील और नगर परिषद दफ्तर आये सैकड़ों लोगों के द्वारा सड़क पर बेतरतीब खड़े किए गए वाहनों के कारण तहसील रोड पर जाम लग गया जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहर से काम करवाने आए लोगों को परेशान होना पड़ा।

 

 

 

बॉक्स

अवैध तरीके से लगी रेहड़ी-फड़ी भी जाम का बड़ा कारण

नगर परिषद द्वारा सड़क पर इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा है। इस सड़क का काम भी पिछले कई महीनों से स्लो गति से चल रहा है। सड़क बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे टाइल्स और बजरी के ढेर लगा रखा है। इस कारण भी सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि तहसील रोड बनने के बाद कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन इससे यहां जाम लगने की समस्या कम नहीं होगी। लोगों ने कहा कि तहसील रोड के किनारे लोगों ने अवैध तरीके से खाने-पीने की रेहड़ी लगा रखी है इससे भी सड़क पर जाम की समस्या खड़ी हो रही है।

 

 

 

बॉक्स

दो दिन ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी तहसील रोड पर तैनात रहे

तहसील रोड पर जाम की समस्या से निपटने के लिए 21 जुलाई 2023 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो-पार्किंग के बोर्ड लगाए गए थे। इसके अलावा चालान काटने के लिए टायर लॉक करने वाले कम्प भी खरीदे गए थे। दो दिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी तहसील रोड पर तैनात भी रहे थे लेकिन उसके बाद से ही यहां किसी ने ध्यान नहीं दिया। जहां ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग के बोर्ड लगाए थे वहां अब गाड़ियां पार्क हो रही है। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क किनारे नो पार्किंग का बोर्ड लगाकर वहां कार पार्क करने के लिए मना किया था। लेकिन वहां पर अब सड़क किनारे रोजाना रोड पर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन नजर आती है। लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों पर गंभीर नहीं है, जिसके चलते इस सड़क पर जाम की समस्या तस की तस बनी हुई है।

बॉक्स

पर्याप्त पार्किंग स्पेस न होने से गलत जगह खड़े हो रहे वाहन

नगर परिषद दफ्तर में आने वाले लोगों के लिए कार व दो पहिया वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस नहीं है। जबकि नगर परिषद दफ्तर में ही तहसील होने के कारण रोज हजारों लोग रजिस्ट्री करवाने आते हैं। नगर परिषद की पार्किंग में 50 से 60 के करीब कार खड़े करने की जगह है और इसके बाद जगह न मिलने पर काम करवाने वाले लोगों द्वारा सड़क के किनारे ही अपनी गाड़ियां खड़ी करके चले जाते हैं। जिसके बाद दूसरे लोगों को परेशानी होती है।

Leave a Comment