चंडीगढ़ में ग्रह मंत्री अमित शाह बोले 2029 में भी आएगी एनडीए की सरकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रिपोर्टर लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 4अगस्त/ आज रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में आकर लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को मिनिरल वाटर खरीदने की जरूरत नहीं अब 24 घण्टे शहर वासियों को मिलेगा फिल्टर हुया मिनरल वॉटर जैसा पानी!

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ओपोजीशन पार्टी जितना मर्ज़ी ची ची कर ले 2029 में भी हमारी एनडीए की सरकार में मोदी जी ही बनेंगे प्रधानमंत्री इंडिया गठबंधन ओपोजीशन में बैठने के लिए त्यार रहे!

नए लागू हुए कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि आने वाले समय में लोगों को कोर्ट कचैहरियों के चकर नहीं काटने पड़ेंगे लोगों को घर बैठे बैठे ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी यह हमारा प्रयास किया जा रहा है!

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*