हादसा हुआ कार चालक भी कार में मौजूद था ,लोगों ने बताया की सांढ झगड़ते हुए यदि कार के ऊपर चढ़ जाते तो कार का ओर भी नुकसान हो सकता था
जीरकपुर 03 Aug : पटियाला लाइट प्वाइंट से निकलती ओल्ड कालका रोड पर शुक्रवार शाम करीब 7 बजे दो सांढों ने आपस में झगड़ते हुए हिमाचल नंबर की एक कार का फ्रंट शीशा तोड़ दिया। बताया जा रहा है की जिस समय यह हादसा हुआ कार चालक भी कार में मौजूद था। जिसे आसपास के दुकानदारों ने इकठे होकर सांढों को भगाया और कार चालक की जांच बचाई। लोगों ने बताया की सांढ झगड़ते हुए यदि कार के ऊपर चढ़ जाते तो कार का ओर भी नुकसान हो सकता था। लोगों ने कहा की इन लावारिश पशुओं को भगाने व पकड़ कर गौशाला भेजने की जिम्मेवारी नगर परिषद की है। जिस में वह पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। कार चालक राकेश कुमार निवासी रामपुर हिमाचल ने बताया की वह अपने काम के सिलसले में किसी से मिलने के लिए जीरकपुर आया था।
उन्होंने बताया कि वह अपना काम खत्म कर घर वापिस जा रहा था तो यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि यदि आसपास के लोग इकठा ना होते तो कार का ओर नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि जसने रात को ही घर वापिस जाना था अब उसे रुकना पड़ेगा और कार का शीशा डलवाने के बाद ही आगे जा पाएगा। कार चालक ने कहा कि यह लोकल प्रसाशन कि गलती है उनको इस तरफ ध्यान देना चाहिए। मैं तो अपना नुकसान सहन कर लूंगा यदि किसी दो पहिया या पैदल चलने वाले को टक्कर लगती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।