महिलाओं ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्यौहार, गिद्ध व झूला झूले 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 03 Aug : वीआईपी रोड पर स्थित मोना ग्रीन सोसायटी की महिलाओं ने इकठे होकर धूमधाम से हरियाली तीज का त्यौहार मनाया। यह प्रोग्राम एम एंड एन इवेंट ऑर्गनाजेशन द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें 100 के करीब महिलाओं ने भाग लिया था। पइस प्रोग्राम में शिल्पा जिंदल को तीज क्वीन के इनाम से नवाजा गया, जिसे फेस दी गलेम सलून द्वारा स्पोंसर किया गया था। तीज के त्यौहार के दौरान इकत्र हुई महिलाओं ने पंजाबी गीतों पर गिद्धा डाला और अलग अलग गेम्स में हिस्सा लिया। प्रोग्राम की ऑर्गनाइजर मेघा ने बताया की सावन के पावन महीने में हरियाली तीज मनाई जाती है। जिसका मकसद पति की लंबी उम्र और त्योंहारों के शुरू होने के साथ जुडा होता है। इस लिए शादीशुदा महिलाएं इस त्यौहार को धूमधाम से मानती है परिवार व संसार की खुशी की कमाना की जाती है। प्रोग्रम उनके साथ निधि, शिल्पा जिंदल, मनमोहन कौर, दलजीत कौर, मीनू, मनिंदर कौर, प्रियंका सहित अन्य सेंकड़े महिलाएं मौजूद थी।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की व्यवस्था की जा रही है

बलजिंदर ढिल्लों ने अमन अरोड़ा की उपस्थिति में पंजाब कृषि खाद्यान्न निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाला • अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उन्हें सीएम मान के ‘रंगला पंजाब’ के विजन को साकार करने के लिए पूरे जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की व्यवस्था की जा रही है

बलजिंदर ढिल्लों ने अमन अरोड़ा की उपस्थिति में पंजाब कृषि खाद्यान्न निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाला • अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उन्हें सीएम मान के ‘रंगला पंजाब’ के विजन को साकार करने के लिए पूरे जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया