watch-tv

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लायंस क्लब नेआज कैंसर जागरूकता मुहिम के तहत कैम्प लगाया 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन बाटा ,महाशिवरात्रि पर्व पर कावड़ियो को पार्षद बाटा

राम धीमान

डेराबस्सी 03 Aug लायंस क्लब ने डेराबसी में धरती के नीचे के पानी ज़हरीला होने के कारण एरिया में बड़ रही कैंसर की बीमारी के रोकथाम हेतु कैंसर अवेयरनेस कैम्प लगाया । डे ए वि स्कूल में आयोजित जागरूकता कैम्प में 60 से ज़्यादा स्कूल टीचर्स को इस अवसर पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल की डॉक्टर रवीना सूरी ने कैंसर की रोकथाम हेतु डिटेल से सभी को बताया । उन्होंने बताया कि कैंसर रोग के टेस्ट रेगुलर करवाने चाहिए ताकि इस बीमारी का पहली स्टेज पर पता लग सके और इस बीमारी का इलाज टाइम से हो सके उन्होंने कैंसर रोग के होने के लक्षण भी बताये । इस अवसर पर स्कूल के हेड टीचर प्रीतम दास ने डॉक्टर्स का और लायंस क्लब का धन्यवाद किया ।

लायंस क्लब द्वारा हर घर राशन मुहिम के तहत आज 20 परिवारों को राशन वितरण किया ।खटिक धर्मशाला में आयोजित प्रोग्राम में महीनेवार दिये जाने वाले राशन में आज  जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया । सीनियर लायंस क्लब के मेम्बर उपेश बंसल ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा हर महीने की पहली तारीख़ को जर्रोतमंद परिवारों को राशन दिया जाएगा

सावन माह की महाशिवरात्रि की शुभ अवसर पर आज लायंस क्लब द्वारा कावरियो के लिये प्रशाद की सेवा की । लायंस क्लब द्वारा आज कावड़ लेकर आये कावड़ियी को फूलो के हार पहना कर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल बरखा राम बलकार सिंह रवींद्र सेनी लवकेश माखीजा पवन पम्मा आदि हाज़िर थे

लायंस क्लब द्वारा धनौनी कामधेनु गौशाला में श्यानवी भल्ला के जन्मदिन पर अमरीश भल्ला के सहयोग से हरा चारा और गुड की सेवा की ।लायंस क्लब द्वारा आज माई एजुकेशन माई लाइफ मुहिम के तहत आज सरकारी प्राइमरी स्कूल कारकोर में बच्चो को स्टेशनरी,किताबें ,और खाने पीने का सामान बाटा लायंस क्लब के सीनियर मेम्बर बरखा राम ने बताता कि क्लब द्वारा अब तक इस महीने में 18स्कूल के बच्चों को पड़ने लिखने का सामान दिया हैं उन्होंने बताया कि क्लब इस मुहिम को ऐसे ही जारी रखेगाइस अवसर पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब डेराबसी हल्के के बच्चो को स्टडी का सामान ऐसे ही देते रहेंगे ताकि हर बच्चा अच्छे से पड़ सके उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को क्लब की तरफ़ से हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी ।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर हाज़िर थे उन्होंने लायन क्लब का धन्यवाद किया ।इस अवसरक्लब के प्रधान नितीन जिंदल बरखा राम उपेश बंसल जी पवन पम्मा सुशील धीमन आदि हाज़

Leave a Comment