अलीगढ़ में कंटेनर से भिड़त में कार के परखच्चे उड़े, पांच लोगों की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली, 1 अगस्त। यूपी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अलीगढ़-पलवल मार्ग पर अनाज मंडी के सामने वीरवार तड़के दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार की कैंटर से टकरा गई। भीषण टक्कर से कार सवार चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गए। सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं।

मृतकों की पहचान पीलीभीत के गांव सेहरामऊ उत्तरी के विपिन, लालता, अर्जुन, हरिओम के रूप में हुई है। चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं घायलों में इसी गांव के रामू, विमलेश, रामकुमार, मनीष के अलावा खीरी जिले के पालिया क्षेत्र के गांव नगला के अनंतराम शामिल हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

———–

 

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर