बर्तन स्टोर मालिक व परिवार पर दंपति ने किया हमला, तेजधार हथियारों से वार करने के आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 31 जुलाई। थाना डिवीजन नंबर तीन के एरिया में एक बर्तन स्टोर के मालिक व उसकी पत्नी पर रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। स्टोर मालिक का आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते उन पर हमला हुआ है। स्टोर मालिक का आरोप है कि रिश्तेदार दंपति ने उसके साथ उसकी पत्नी,बेटा और बेटी के साथ मारपीट की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये मारपीट कैद हो गई। कारोबारी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। हमला करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए पीड़ित बृजेश ने कहा कि वह बीते रात पत्नी पूजा, बेटा नैतिक और बेटी के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी उनके रिश्तेदार दंपति आल्टो कार में उनकी दुकान पर आए। बिना किसी वजह से उन लोगों ने उसके थप्पड़ जड़ दिए। उसकी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। उन लोगों ने जब अपने बचाव में विरोध करना चाहा तो उन लोगों ने गालियां देते हुए किसी तेजधार हथियार से उसकी शरीर पर वार कर दिया। बृजेश मुताबिक उनका समीर कपूर के साथ पुराना जमीनी विवाद था लेकिन उस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है। उसी मामले की रंजिश रख कर उसकी दुकान पर हमला किया गया है।