मोहाली 31 जुलाई । बाबा बाला भारती गांव मटौर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर की बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी मटौर के पूर्ण सहयोग से मंदिर में 25 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक महाशिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, शिव महापुराण कथा में आए दिन श्रद्वालुओं की भारी भीड उमड रही है ।
कथा के छठे दिन कथा व्यास आचार्य किशोर शास्तरी ने श्रद्वालुओं को भगवान शिव -मॉ पर्वाती और भगवान गणेश के सिर पर हाथी का सिर लगाए जाने वाले प्रसंग से निहाल किया । इस दौरान कथा व्यास आचार्य किशोर शास्तरी ने श्रद्वालुओं को कथा श्रवण करवाते हुए कहा कि जो औलाद अपने माता-पिता का हर तरह का कहना मानती है, उन औलादों को हर जगह यश की प्राप्ति होती है । इस मौके पर बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी के प्रधान व मुख्य सेवादार सरदार तरलोचन सिंह बैदवान ने अपनी समूची टीम के साथ जिसमें, वासुदेव कौशिक उपाध्यक्ष,मेवा सिंह सीनियर उपाध्यक्ष,बब्बू नंबरदार उपाध्यक्ष,बाल किशन उपाध्यक्ष,जुझार सिंह विक्की महासचिव,मलकीत सिंह ज्वाइंट सैक्रेटरी,कुलविंदर सिंह कोषाध्यक्ष सहित मंदिर महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष पूनम कौशिक, सरोज बाला, रानी कौशिक, गीता उपाध्यक्ष, गीता शर्मा आदि ने बताया कि भगवान शिव जी महाराज की महाशिव पुराण कथा का आयोजन किया करवाया जा रहा है, जो कि रोजाना शाम 4 से 7 बजे तक करवाई जा रही है और उसके बाद महाआरती का आयोजन करके श्रद्वालुओं के लिए प्रसाद वितरित किया जाता है।
फोटो कैप्शनः बाबा बाल भारती प्राचीन शिव मंदिर आयोजित शिव महापुराण कथा में और आरती में शिरकत करतेे श्रद्वालु और कथा आचार्य किशोर शास्तरी कथा का श्रवण करवाते हुए।