राम धीमान
जीरकपुर 30 July : एक प्राइवेट स्कूल में आयोजित ई.टी.टी टीचर भर्ती परीक्षा में किसी दूसरे केंडिडेट की जगह परीक्षा देने आई एक लड़की को वहां तैनात सेंटर सुपरिडेंट ने काबू कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने सेंटर सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपी लड़की के खिलाफ बीएनएस की धारा 319(2), 336(2), 336 (3), 340(2), 61(2) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में नवदीप कुमार ने बताया कि ईटीटी टीचर भर्ती परीक्षा में उसकी ड्यूटी जीरकपुर के एक प्राइवेट स्कूल में थी जहां उसे सेंटर सुपरिडेंट की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरन पेपर शुरू होने के बाद सेंटर पर तैनात आब्जर्वर ने बताया कि एक कैंडिडेट का बायोमेट्रिक मिसमैच है। जिसके बाद सेंटर कंट्रोलर जोगिंदर सिंह को बुलाकर मामले की गंभीरता से जांच की गई तो पाया गया कि अरविंदर कौर नाम की कैंडिडेट की जगह बिमला नाम की दुसरी लड़की एक्जाम दे रही है। उक्त लड़की ने अरविंदर कौर के आधार कार्ड पर अपनी फोटो चिपका कर फर्जी आधार कार्ड बनाया हुआ था। जांच के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी और उक्त लड़की को पुलिस के हवाले किया गया।