राम धीमान
डेराबस्सी 30 July : विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार द्वारा ‘आप दी सरकार आप दी दूर’ के तहत लगाया जा रहा सुविधा शिविर आम लोगों की समस्याओं और समस्याओं के समाधान के लिए सबसे अच्छा मंच साबित हो रहा है।
आज सैनी भवन, डेराबस्सी में नगर परिषद, वार्ड नं. 5, 6, 7 और 8 के निवासियों के लिए उक्त सुविधा शिविर का निरीक्षण करते हुए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने स्वयं एक घंटे से अधिक समय तक बैठकर शिविर में आए लोगों और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले की समस्याएं सुनीं। तथा उसके निस्तारण हेतु अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर शिविर में विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के साथ-साथ एसडीएम हिमांशु गुप्ता, तहसीलदार बिरकरण सिंह, ईओ जगजीत सिंह जज व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लगभग सभी विभागों का एक ही स्थान पर मौजूद होना आम लोगों के लिए फायदेमंद है।
इस मौके पर एसडीएम हिमांशु गुप्ता ने कैंप में प्रत्येक विभाग के डेस्कों का निरीक्षण किया और विधायक रंधावा को उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में बताया। इन विभागों में मुख्य रूप से राजस्व विभाग, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, आधार कार्ड संबंधित सेवाएं, सेवा केंद्र प्रतिनिधि, आधार कार्ड संबंधित सेवाएं, नगर परिषद, पीएसपीसीएल, भूमि रक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय, प्राधिकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इन शिविरों के अलावा पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित 43 सेवाएं हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी संपर्क करके प्राप्त की जा सकती हैं।
फोटो कैप्शन :::डेराबस्सी नगर काउंसिल कार्यालय में सुविधा कैंप दौरान एमएलए व एसडीएम समेत प्रशासन ने पब्लिक समस्याओं का किया समाधान