watch-tv

खन्ना : ‘ सरकार तुहाड्डे द्वार’ शिविर पायल हल्के में लगा मौके पर किया गया जनता की शिकायतों का निपटारा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विधायक ग्यासपुरा और डीसी साहनी की हिदायत अफसर सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं

खन्ना 30 जुलाई। सूबे की आप सरकार के अभियान ‘सरकार तुहाड़े द्वार’ के तहत पायल विधानसभा हल्के में विशेष कैंप लगाया गया। गांव सियाड़ में इस कैंप के दौरान इलाका विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने लोगों की समस्याएं सुनीं। बहुत सारी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
शिविर में लोगों ने विभिन्न प्रकार की पेंशन, बिजली भार वृद्धि और अन्य सेवाओं से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया। किला हंस के हरजिंदर सिंह और सियाड़ की रशपाल कौर को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन के मंजूरी पत्र मिले। जबकि सियाड़ की चरणजीत कौर को विधवा पेंशन की मंजूरी मिली। इसके अलावा भीखी खतरा गांव के लखवीर सिंह और कमलजीत सिंह के बिजली लोड बढ़ाने के आवेदन को पीएसपीसीएल के अधिकारियों द्वारा मंजूरी दे दी गई।
उपस्थित लोगों ने शिविर को उनके लिए सुलभ बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। दरअसल वे स्थानीय कार्यालय में जाने में असमर्थ थे। विधायक गियासपुरा व डीसी साहनी ने विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के लिए लोक कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधायक ने आम आदमी क्लिनिक, मुफ्त बिजली और पेंशन जैसे कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला।
———–

Leave a Comment