watch-tv

माछीवाड़ा : सरहिंद नहर के किनारे मिली भिखारी की लाश, कुत्तों ने बुरी तरह नोचकर क्षत-विक्षत की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 30 जुलाई। माछीवाड़ा साहिब इलाके में सरहिंद नहर के गढ़ी पुल पर पुलिस को एक नामालूम शख्स की लाश मिली। जिसे कुत्तों ने नोचकर क्षत-विक्षत कर डाला था।

पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दी। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि नहर के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो शव किसी जानवर ने खाया हुआ था। इस शख्स के कपड़ों से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि यह व्यक्ति शराब पीने का आदी था। यहां लोगों से भीख मांगकर या कभी-कभी किसी ढाबे पर काम करके जो पैसे कमाता था, उससे शराब पीता था।

पुलिस ने आशंका जताई कि यह व्यक्ति शराब के नशे में नहर के किनारे नहाने उतरा होगा। उसका पजामा उतारा हुआ था। नशे के कारण वह नहर के किनारे गिर गया। जिसे रात में किसी वक्त जंगली कुत्तों ने नोचकर मार डाला होगा।

 

Leave a Comment