Ludhiana 30 July : श्री सिद्ध पीठ दंडी स्वामी मंदिर में श्री राधा गोविंद सरकार एवं दंडी स्वामी जी महाराज जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से पंडित श्री राजकुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में 2017 से चल रही श्री राम कथा मे वृंदावन से पधारे परम पूज्य श्री गौरदास जी महाराज जी ने कथा करते हुए कहा कि हनुमान जी महाराज को सीता जी की खोज में बाधाए आई,उन्होंने कहा कि बाधाए हमारे जीवन में भी आती है।जब हम भगवान की भक्ति करने लगते है, प्रथम हमें अहंकार त्यागना होगा, हम अभिमान करते रहेंगे, तो हमसे भक्ति नहीं हो पाएगी, जब हम इस ओर बढ़ेगे, तो सुख सुविधाएं, धन-धान्य बढ़ेगा हमें उन सुविधाओं की शक्ति में उपयोग करते हुए आगे बढ़ना है। फिर कंपटीशन से भी बचना होगा एवं राग देष से भी बचकर भक्ति करनी होगी ऐसा नही हर संसार ये प्रेम व दुश्मनी कुछ लोगो से प्रेम कुछ लोगो से देष भी करे और भक्ति भी करे, ये सब साथ साथ नही हो पायेगा।भक्त करनी है, तो सबके समान भाव से देखे, अवगुण अपने देखने चाहिए और गुण दूसरों के देखने चाहिए और सबको प्रणाम करते हुए आगे बढ़े तभी सच्ची भक्ति हो पाएगी।यह कथा 4 अगस्त तक सायकाल 6 बजे से 8.30 बजे तक होगी।
भगवान की भक्ति करनी है तो सच्चे मन से करो:- श्री गौर दास
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं