watch-tv

एकता व आपसी भाईचारे का प्रतीक है श्री गणेश महोत्सव पालकी यात्रा : चौ: बग्गा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना  30 July : श्री सिद्धि विनायक मंदिर चूहड़पुर रोड न्यू माया नगर द्वारा 21 वें श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में चौथी पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा का आयोजन मंदिर प्रधान रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।सांय मंदिर के आचार्य पंडित किशोर शर्मा ने पूर्ण विधि विधान के साथ भगवान श्री सिद्धि विनायक की पूजा अर्चना के बाद प्रभु के स्वरूप को पालकी में विराजमान किया।चौथी पालकी यात्रा की सेवा नार्थ विधायक चौ: मदन लाल बग्गा, अमन बग्गा, गौरव बग्गा के परिवार को प्राप्त हुई ।इस अवसर पर सुनील मैनी,लव मैनी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। पालकी यात्रा हैबोवाल विधायक मदन लाल बग्गा के मुख्य ऑफिस से शुरु हुई ।पालकी यात्रा का जगह जगह भक्तों द्वारा पुष्प बर्षा व दीपमाला के साथ भगवान बप्पा का  पूजन किया गया।पालकी यात्रा जोशी नगर से आरम्भ होकर हैबोवाल कलां के मुहल्लों से होती हुई जोशी नगर में दीपक के निवास स्थान पहुंची.यहां भगवान सिद्धि विनायक जी को विश्राम दिया गया।इस अवसर पर पालकी यात्रा सेवा लेने विधायक चौ: मदन लाल बग्गा ने कहा कि एकता व आपसी भाईचारे के प्रतीक श्री गणेश महोत्सव को मेरा नमन है ओर आज पुरा हैबोवाल क्षेत्र श्री गणेशमयी हो गया है ओर हर तरफ गणपति बप्पा मोरेया का जयघोष हो रहा है.  इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा पालकी सेवा लेने वाले भाग्यशाली परिवार को मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।भगवान बप्पा की आरती उपरांत पालकी यात्रा को विश्राम दिया गया।

Leave a Comment