जीरकपुर 29 July : वर्षों से लटकती आ रही मांगों को लेकर नगर काउंसिल एम्प्लाइज सफाई कर्मचारी यूनियन (एटक) ने 5 अगस्त को काम छोड़ हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है। यूनियन अगुओं का कहना है कि वह वर्षों से अधिकारियों के पास अपनी जायज मांगे उठने आ रहे हैं लेकिन अधिकारी उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे। जिसके चलते कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक मीटिंग बुलाकर हड़ताल करने का फैसला लिया था। जिसके चलते आज हड़ताल संबंधी यूनियन की तरफ से नगर परिषद के अधिकारीयों को पत्र दिया गया है। यूनियन के प्रधान प्रदीप सूद का कहना है कि मांगों संबंधी यूनियन की तरफ से 26 जुलाई को नगर परिषद के अधिकारियों को एक मांग पत्र दिया गया था। जिस पर अधिकारियों ने दो दिन के अंदर एक टेबल पर बैठकर मांगों संबंधी बात करने का आश्वासन दिया था। सूद का कहना है कि दो दिन बीत जाने के बावजूद अधिकारियों ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते उन्हें मजबूरी में हड़ताल करनी पड़ रही है।
यूनियन के प्रधान प्रदीप सूद ने कहा के हमारे साथी कर्मचारी पिछले कई सालों से अपनी मांगों को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारी तथा सरकार द्वारा कुछ भी नहीं किया जाता। जीरकपुर नगर परिषद में पहले जितने भी कार्यकारी अधिकारी आए हैं, वह अपने कर्मचारियों के लिए कुछ ना कुछ तो करते थे लेकिन मौजूदा कार्यकारी अधिकारी को यहां पर आए हुए 3-4 महीने हो चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों पर उनकी मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। प्रदीप सूद ने कहा कि हाउस मीटिंग में सफाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने संबंधी दो बार प्रस्ताव डल चूका है लेकिन उनका वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है। कम वेतन में सफाई कर्मचारियों का गुजारा नहीं हो रहा। लेकिन अफसर सिर्फ अपना ही देखते हैं। इसलिए अब मजबूरी में हड़ताल करनी पड़ रही है। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी की होगी। उन्होंने कहा के हमारी जितनी भी मांगे हैं वह सब जायज है। इतने कम वेतन में पिछले 24-25 वर्ष से हमारे सफाई कर्मी काम कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।