watch-tv

समाज सेवक जनता के हमदर्द किसी राजनीतिक पार्टी नहीं है शामिल निसार शेख फिर भी करते हैं जनता की मदद 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नेहाल हसन

ठाणे मुंब्रा 29 July :  आज मुंब्रा कि जनता को कुछ बताना चाहता हूं निसार शेख के बारे में समाज सेवा है कुछ एसे हैं जो अपने आप को उजागर नहीं करते हैं इसी में से एक निसार शेख भाई है जो अपनी टीम के साथ गली मोहल्ले में जाकर जनता से हाल-चाल पूछते हैं और उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश करते हैं और गरीबों की बंद मुट्ठी मदद करते हैं सूत्रों के हवाले से पता चला है निसार भाई हर के दुख मुसीबत में शमील होते हैं और मुंब्रा की जनता उनको दुआएं देती है निसार शेख‌

कभी अपने वफात और फायदे के लिए काम नहीं करते हैं उनका कहना है आवाम की परेशानियों को दूर करना हैं हमको बहुत बड़ा सुकून मिलता है सूत्रों के हवाले से पता चला है आज कल वह पूरे मुंब्रा का हर गली जाकर सर्वे कर रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं जैसे नाली गटर साफ सफाई पर तुरंत अधिकारियों को फोन करके एरिया की गांधीगी को साफ करवाते हैं उनका कहना है कि आज जनता महंगाई में मार रहीं है हम उसके लिए भी आवाज उठाएंगे सरकार तक जनता की आवाज को पहुंचाएंगे और निसार शेख मुंब्रा की जनता को जागृत करते नजर आए कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा तादात में इलेक्शन आईडी में अपना नाम डालें और अपने डॉक्यूमेंट को ज्यादा से ज्यादा बनाए और मुंब्रा के नौजवान हमसे जुड़े और मुंब्रा के विकास के लिए हाथ बढ़ाएं जब हमने निसार शेख से मिले उनसे एक पत्रकार सभा लिया उसमें हमने उनसे पूछा कि आप अकेले रहकर आप जनता का भला कर रहे हैं क्यों नहीं आप राजनीतिक में उतर जाते उन्होंने जवाब दिया जो मजा समाज सेवक बनके काम करने का है वह राजनीतिक में काम करने का मजा नहीं है उसमें पार्टी लेवल में दबाव मे काम करना पड़ता है और ऐसे में हम आजाद तरीके से जनता की मदद कर रहे हैं वह और उनकी टीम एजुकेशन पर भी काम करती हैं जो गरीब है उनको राशन तक को भी प्रोवाइड करते हैं जिसका पस इलेक्शन आईडी कार्ड नहीं है और राशन कार्ड नहीं है तमाम योजनाओं के बारे में वह सबको सलाह देते नजर आते हैं आज देखा जाए तो एसे नौजवानों की जरूरत है हम तमाम राजनीतिक दलों से कहते हैं निसार शेख जैसे युवा नेता को साथ में लेकर चले समाज के अंदर की बुराइयां खत्म हो सकती है जो हमारे समाज के बच्चे बिगड़ रहे हैं उनको समझा कर उनका भविष्य नया रास्ता दिखा सकते हैं निसार शेख का कहना है हमारी कोशिश है जो युवा बच्चे नशे की लत में पड़े हैं हम कोशिश कर रहे हैं कि वह नशा छोड़कर अपनी रोजी-रोटी पर लगे जाएं और अपने परिवार का ख्याल करें मेरा सबसे बड़ा यही सपना है तब मैं समझूंगा आज मैं कामयाब हो गया हूं सूत्रों के हवाले से पता चला था की लॉकडाउन जैसी बीमारी में निसार शेख ने गरीबों के घर जाकर काफी उनकी मदद की थी खाने से पीने से दावों से और इमरजेंसी पड़ने पर एंबुलेंस में ले जाकर अस्पताल तक जाकर पहुंचाया है इस युवा की जितनी भी तारीफ की जाए कम है और आज भी आपना काम करते रहते हैं और आगे भी जनता का काम करते रहेंगे

Leave a Comment