अमृतसर में बॉर्डर के गांव से मिले पाकिस्तानी हथियार, बीएसएफ को सर्च के दौरान मिली सफलता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/29 जुलाई: अमृतसर में भारत पाक बार्डर पर गांव संघोके के नजदीक बीएसएफ ने गश्त के दौरान पाकिस्तानी हथियार बरामद किए हैं। इनमें राईफल, चाकू, कारतूस शामिल हैं। बीएसएफ और पंजाब पुलिस इन हथियारों की जांच कर रही है। यह हथियार पाकिस्तानी तस्करों की ओर से किन भारतीय तस्करों तक पहुंचाए जाने थे, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। पाकिस्तान से आए इन हथियारों की ओर बरामदगी को लेकर सारा क्षेत्र सील कर पुलिस और बीएसएफ की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार देर रात बीएसएफ की टीम सीमांत क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो उनको पाकिस्तान से आए कुछ हथियारों की सूचना मिली। गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों को गांव संघोके के पास तलाशी के दौरान एक 12 बोर की पाकिस्तानी राईफल, दो कारतूस, एक चाइना मेड छुरा बरामद हुआ। कारतूस के उपर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बरामद हथियारों को लेकर सारे क्षेत्र में जांच की जा रही है।
————-

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया