लापरवाही की बाढ़ में डूब गए 3 स्टूडेंट्स; बेसमेंट को स्टोर रूम दिखाकर ली थी परमिशन, बना दी लाइब्रेरी!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली/यूटर्न/28 जुलाई: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट छात्रों के डूबकर मरने की घटना में नया खुलासा हुआ है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से कोचिंग संस्थान को दी गई फायर एनओसी और एमसीडी सर्टिफिकेट्स में बेसमेंट को स्टोरेज के रूप में दिखाया गया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से यह एनओसी 9 अगस्त 2021 को जारी की गई है। हालांकि सवाल यह भी है कि एनओसी देने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर यह क्यों नहीं देखा कि बिल्डिंग का इस्तेमाल किस तरह उपयोग के लिए किया जा रहा है।
मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और को-ऑर्डिनेटर को हिरासत में लिया है। साथ ही भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत सेक्शन 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये मामले कोचिंग इंस्टीट्यूट और बिल्डिंग मैनेजमेंट के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जो इलाके में नालों की सफाई के लिए जिंमेदार थे।
उपराज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डिवीजनल कमिश्नर से मामले में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने डिवीजनल कमिश्नर से घटना के सभी पहलुओं के बारे में मंगलवार तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उपराज्यपाल ने कहा है कि प्रशासन की लापरवाही और कोचिंग संस्थानों के आपराधिक रवैये ने तीन अनमोल जिंदगियां छीन लीं। जिन लोगों के कारण जीवन का नुकसान हुआ है, उनकी जिंमेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी। उधर एमसीडी के खिलाफ आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन जारी है। रविवार की सुबह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता घटनास्थल पर प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे हैं। लेकिन छात्रों ने गो बैक के नारे के साथ अपना आक्रोश जाहिर किया है।आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव को छात्रों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है।
बता दें कि राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के बाद तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। घटना 27 जुलाई की रात की है। मरने वाले छात्रों की पहचान नवीन, श्रेया और तानिया के रूप में हुई है। 28 वर्षीय छात्र नवीन डालविन केरल के रहने वाले थे। वहीं श्रेया यादव, उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की थी, एक अन्य छात्रा 25 वर्षीय तानिया सोनी की भी घटना में मौत हो गई है।
कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग
श्रेया यादव के रिलेटिव धर्मेंद्र यादव ने छात्रों की मौत पर कहा कि हमें आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली। न तो कोचिंग संस्थान ने जानकारी दी और न ही प्रशासन ने, मैंने समाचार देखा और वहां पहुंचा। पहले पोस्टमार्टम हाउस गया और मैंने चेहरा दिखाने की गुजारिश की ताकि पहचान कर सकूं। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया कि ये पुलिस केस है। उन्होंने फिर एक कागज दिखाया, जिस पर श्रेया यादव लिखा था।
10 मिनट में भरा पानी, ढाई घंटे बाद आई पुलिस
दिल्ली के राजेंद्र नगर में 27 जुलाई की रात एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। दरअसल बारिश का पानी कोचिंग के बेसमेंट में भर गया था। बेसमेंट में लाइब्रेरी थी और लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे। भारी बारिश का पानी अचानक से बेसमेंट में भर गया। कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन अभागे छात्र नवीन, श्रेया और तानिया फंस गए। उनकी सांसें बेसमेंट में भरे पानी में टूट गईं। हृदयेश चौहान नाम के एक्स अकाउंट से घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए पूरी कहानी लिखी गई है। इस कहानी से पता चलता है कि सिस्टम कैसे काम करता है। और इंसानी जिंदगी के प्रति वह कितना सचेत है।
हृदयेश चौहान ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मैं इस डरावनी घटना में जीवित बचे लोगों में से एक हूं। पूरा बेसमेंट 10 मिनट के भीतर शाम के 6.40 तक भर गया था। हमने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और पुलिस को फोन किया। लेकिन वे 9 बजे के बाद पहुंचे। तब तक हमारे तीन साथी अपनी जिंदगी से हाथ धो चुके थे। तीन दोस्त अस्पताल में हैं। प्लीज उनके लिए प्रार्थना करें। लेकिन हमारी जिंदगियों के बारे में कौन केयर करता है।
बता दें कि राजेंद्र नगर में हुए हादसे पर राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने जहां आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। वहीं आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने राजधानी में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों की इमारतों की जांच का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि सभी कोचिंग संस्थानों की जांच की जाए और देखा जाए कि कहीं बेसमेंट का इस्तेमाल कॉमर्शियल रूप में तो नहीं हो रहा है।
मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को दिल्ली में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने का आदेश जारी किया है। दिल्ली की मेयर शैली ओबेराय ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली भर में फैले उन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए जो अपने बेसमेंट में कॉमर्शियल गतिविधियां चला रहे हैं। ये नियमों के खिलाफ है। साथ ही बिल्डिंग से जुड़े नियमों का भी उल्लंघन है। शैली ओबेरॉय ने लिखा है कि ऐसी इमारतों की पहचान करने के लिए तुरंत जांच शुरू की जाए। साथ ही राजेंद्र नगर में हुए हादसे में अगर एमसीडी का कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाता है। तो उसके खिलाफ भी कड़ा से कड़ा एक्शन लिया जाए।
बीजेपी ने आप सरकार पर बोला हमला
उधर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राजेंद्र नगर में जो हुआ है। वह हादसा नहीं मर्डर है। बेसमेंट में लाइब्रेरी कैसे चल रही थी? सरकार द्वारा इस तरह के मामलों में दिए गए आदेश का क्या हुआ। ये छात्र हमारे देश का भविष्य हैं। दिल्ली सरकार के मंत्रियों की हिंमत नहीं है कि वह घटनास्थल पर जा पाएं। पूरी दिल्ली सरकार में करप्शन में डूबी हुई है। स्थानीय लोग लगातार नालों की सफाई की मांग कर रहे थे। दिल्ली सरकार क्या कर रही थी? आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। छात्रों की क्या गलती है? यही कि वे दिल्ली पढऩे आए? दिल्ली सरकार को शर्म आनी चाहिए।
—————-

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया