जगराओं 28 जुलाई। जगराओं में गांव बाघिया खुर्द में अवैध खनन चला रहे रेत माफिया पर देर रात रेड करने गई थाना सिधवां बेट पुलिस टीम पर माफिया द्वारा हमला कर दिया गया। सिधवां बेट पुलिस ने इस मामले में रेत माफिया के आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला जसपाल सिंह निवासी गांव बागीवाल, दर्शन सिंह, राजू, बग्गी, कालू, बिंदर सिंह, बल,रोबन समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है। जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि गांव बाघियां खुर्द में रेत माफिया के लोगों द्वारा लंबे समय से रात के अंधेरे अवैध खनन किया जा रहा था। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव बाघियां में अवैध खनन कर रहे हैं। जिसके बाद एएसआई राजवरिंदर पाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कुछ आरोपियों को खनन करते हुए पकड़ लिया। इससे पहले कि पुलिस आरोपियों को थाने लेकर आती, आरोपियों ने शोर मचाकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। जिन्होंने हथियारों से लैस होकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पकडे़ गए आरोपियों को छुड़वा कर अपने साथ ले गए।
अवैध खनन रोकने हुआ मुश्किल, रेत माफिया ने रेड करने गई पुलिस टीम पर किया हमला, साथियों को छुड़वा ले गए
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं