शिव कौड़ा
फगवाड़ा 27 जुलाई : स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर स्थित ब्लड बैंक में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में एन.सी.सी. बटालियन फगवाड़ा के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूबेदार राजिन्द्र सिंह ने ज्योति प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने कारगिल युद्ध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों की चोटियों पर छिप कर बैठे दुश्मन को भारतीय सेना के वीर नायकों ने बहुत ही बहादुरी के साथ शिकस्त दी और अंत में टाइगर हिल पर भारत का ध्वज फहराया कर विजय का शंखनाद किया। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारत ने विजय का ऐलान किया था तब से इस दिन को प्रत्येक वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के 527 वीर जवानों को भावभानी श्रद्धांजलि भी दी गई। इस युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन विक्रम बत्तरा, योगिन्द्र यादव, मेजर राजेश अधिकारी और राइफल मैन संजय कुमार को खास तौर पर याद किया गया। एन.सी.सी. कैडिट लक्ष्मी ने जोशीले भाषण और कैडिट रागिनी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत करके शहीदों को नमन किया। समूह उपस्थितों ने शहीदों की समृति में दो मिनट का मौन धारण किया और राष्ट्र की रक्षा के लिये हर बलिदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्वामित्र शर्मा, विपन जैन, जुनेश जैन राजकुमार कनौजिया, मोहन लाल तनेजा, गुलशन कपूर, राम लुभाया, अमरजीत डांग आदि उपस्थित थे।
–