पंजाब/यूटर्न/27 जुलाई: बटाला पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई। इस मुकाबले में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। फायरिंग में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर बटाला में किसी केमिस्ट शॉप पर काम करता था। उसका काम धमका कर लोगों से रंगदारी मांगना और डर पैदा करने के लिए अपने शूटर द्वारा फायरिंग करवाना था। घायल की पहचान मलकीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस में आरोपी को गांव लोंगोवाल के खेतों से काबू किया है।
एसएसपी बटाला ने बताया कि गिरफतार आरोपी ने श्री हरगोविंदपुर में एक ज्वैलर से रंगदारी की मांग की थी। इसके बाद उसने ज्वैलर की दुकान पर गोली चलवाई थी। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी की गिरफतारी के लिए चलाया। करीब तीन घंटे तक पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ चली। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल कर ली। एसएसपी ने बताया कि आरोपी करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल भागता रहा। जब वह कुछ भी न कर पाया तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस ने भी काउंटर अटैक किया जिसमें एक गोली उसके घुटने में लगी। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान और अहम खुलासे होने की संभावना है।
—————
