लुधियाना-मुल्लांपुर के बीच रेल-ट्रैक पर जरुरी मरम्मत कार्य करवा रहा है रेलवे
लुधियाना 26 जुलाई। इन दिनों लुधियाना और मुल्लांपुर-दाखा के बीच रेलवे लाइन के रेनोवेशन का काम जारी है। इसी मुहिम के दौरान मिड्ढा चौक से हरनाम नगर रोड के बीच रेलवे क्रॉसिंग सोमवार 29 जुलाई से 3 अगस्त तक बंद रखा जाएगा। ऐसे में इस व्यस्त रोड से गुजरने वाले लोगों को पक्खोवाल अंडरपास का इस्तेमाल करना होगा।
यहां काबिलेजिक्र है कि इसी मुहिम के तहत पहले शास्त्री नगर वाले रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया गया था। दरअसल इस रेल ट्रैक पर दोहरीकरण करने और लेवल क्रॉसिंग पर सड़क की सतह और सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने का कार्य चल रहा है। यहां बता दें कि रेलवे लाइनों को डबलिंग करने का काम काफी समय से चल रहा था। रेलवे ने शहरी हिस्से को छोड़कर बाकी के हिस्से में काम पूरा कर दिया है। अब शहरी हिस्से में काम शुरु किया है।
रेलवे ने जनता की सुविधा को देखते हुए इस बारे में रुट प्लान जारी किया है। साथ ही रेलवे पुलिस, संबंधित थानों और ट्रैफिक पुलिस के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को इसकी अधिकारिक सूचना भी भेज दी है।
———–