शिव कौड़ा
फगवाड़ा 25 जुलाई : लायंस इंटरनैशनल 321-डी की तरफ से इलैवन स्टार स्पैशल स्टेटस, हंड्रड पर्सेंट एक्टिव लायंस क्लब फगवाड़ा सर्विस के निवर्तमान प्रधान (2023-24) लायन विपन हांडा को उनकी बेहतरीन सेवाओं के चलते डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का पदभार सौंपा गया है। लायंस क्लब सर्विस के क्लब के नवनियुक्त प्रधान राजीव मेहरा की अध्यक्षता में स्थानीय होटल अंबेसडर में आयोजित वर्ष 2024-25 की प्रथम जनरल बाडी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी ने उन्हें इंटरनैशनल पिन लगाकर उन्हें डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नियुक्त किया। इसके साथ ही पी.एम.जे.एफ. पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जे.बी. सिंह चौधरी अंबेसडर आफ गुडविल ने इंटरनैशनल गवर्नर (2023-24) लायन पैट्टी हिल द्वारा जारी इंटरनैशनल सर्टीफिकेट प्रदान किया। बैठक में वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 एम.जे.एफ. लायन वी.एम. गोयल, गवर्नर-2 एम.जे.एफ. लायन जी.एस. भाटिया, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन हरीश बंगा, लायन लेडी रजनी बंगा, फस्ट लेडी आफ डिस्ट्रिक्ट लायन लेडी जतिन्द्र कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे और नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन विपन हांडा को फूलमालाएं पहना कर नये दायित्व के लिये शुभकामनाएं दी। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन हरीश बंगा ने उन्हें शुभकामनाएं देेते हुए बताया कि लायन विपन हांडा तीन बार लायंस क्लब फगवाड़ा सर्विस के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं और क्लब को इलैवन स्टार, स्पैशल स्टेटस का दर्जा दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। इसके अलावा 2011-12 में बतौर रिजन चेयरमैन भी उन्होंने डिस्ट्रिक्ट 321-डी के लिये बेहतरीन काम किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब प्रधान लायन राजीव मेहरा की अगवाई में गणमान्यों ने 21 जरूरतमंदों को फूड फार हंगर प्रोजैक्ट के अन्तर्गत मासिक राशन वितरण किया। क्लब की तरफ से तीनों गवर्नरों को सम्मान चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस प्रोजैक्ट के डायरैक्टर लायन अजय हांडा और लायन राकेश.के.टार्जन थे। इस अवसर पर लायन कीमती लाल ओहरी, लायन विजय शर्मा एडवोकेट, लायन राजन धवन, लायन बिंदर पाल के अलावा अन्य लायन सदस्यों में बृज जोशी, अजय भगत, इन्द्रजीत सिंह पनेसर, अमृतपाल सिंह सैहंबी, अवतार सिंह, नरेश चावला, वरिन्द्र गुप्ता, ऋषि हांडा, कपिल धमीजा, आकाश धीर, संदीप मोंगिया, रोमित तुली, संदीप ग्रोवर, सुखदेव सिंह, शिव ठाकुर, अशोक ठाकुर आदि उपस्थित थे।