watch-tv

श्रीमद भागवत महापुराण कथा में मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों ने किया शिरकत, हुए सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के कार्यो की हुई सराहना, श्रद्वालुओं के लिए लगाया जा रहा अटूट भंडाराः रमेश वर्मा

 

मोहाली 25 जुलाई । मोहाली के फेस-9 स्थित श्री शिव मंदिर नजदीक सेल्वी अस्पताल मोहाली में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा में आज मोहाली की मंदिर कमेटियों व अन्य समाज सेवियों ने हिस्सा लिया और पहुंच कर नतमस्तक भी हुई । इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को मौजूदा शिव मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान कथा व्यास द्वारा श्रद्वालुओं श्रीमद भागवत कथा के अंतिम रूप में पहुचंने के सारंश को सुनाते हुए खूब निाहल किया और उन्हें प्रभु के चरणों से जोडने का प्रयास किया।

इस मौके पर अतिथियों के तौर पर कार्यक्रम में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति मोहाली की सरप्रस्त अनिता जोशी, नीतू शर्मा, सरोज बब्बर, ज्योति, रजनेश कौशल, सोनू , प्रवीण शर्मा के अलावा तिरलोचन सिंह चेयरमैन प्राचीन शिव मंदिर फेस-9, विजय मंडल, जगदीश शर्मा,विष्णु प्रताप सिंह चौहान,जय प्रकाश, जेपी गुराही सहित भंडारे का आयोजन करने वाली सरोज रानी एच एल 204,एक भंडारा श्री राम सैनिटरी एैंड हार्डवेयर की तरफ और हलुआ प्रसाद एस के दाबडा परिवार की ओर से सेवा निभाई गई । श्री शिव मंदिर फेस-9 मोहाली के मौजूदा पदाधिकारी जिसमें चेयरमैन रमेश वर्मा, प्रधान संजीव कुमार,महासचिव अरविंद ठाकुर और कोषाध्यक्ष रमन शर्मा व महिला संकीर्तन मंडल की समूची टीम सहित भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने शिरकत किया । इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए गणमान्य व्यक्तियों को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया और गणमाय व्यक्तियों ने नतमस्तक हो कर कथा व्यास से आर्शीवाद लिया । रमेश वर्मा कि कथा के समापन से पहले रोजाना महा आरती और उसके बाद श्रद्वालुओं के लिए प्रसाद वितरण व अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।

श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आनंद लेते व महाआरती करते श्रद्वालु और गणमान्य व्यक्ति कथा व्यास से आर्शीवाद लेते हुए।

फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आनंद लेते व महाआरती करते श्रद्वालु और गणमान्य व्यक्ति कथा व्यास से आर्शीवाद लेते हुए।

Leave a Comment