नेहाल हसन
ठाणे-मुंब्रा 24 July : मुंब्रा -कौसा के पूर्व नगर सेवक व नगरसेविका समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शरद चंद्र पवार पार्टी एनसीपी गुट को छोड़कर अजित दादा पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व नगरसेवक जफर नोमानी, पूर्व नगरसेविका हाफिजा नाईक,अशरीन इब्राहिम राउत, रूपाली गोटे,हसीना अब्दुल अजीज शेख,अंसारी साजिया परवेज सरफराज के अलावा नेहा नाईक कफिल शेख,सय्यद शामवील हसन,इब्राहिम राऊत, मुमताज शाह, महफूज शेख मामा, इनके अलावा कलवा से प्रकाश बर्डे, रीता यादव, ताकि चिवलकर समेत दर्जनों लोगों ने पार्टी में प्रवेश किया है। बतादें पूर्व नगरसेवक जफर नोमानी को कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है, सैयद शामवील हसन को मुंब्रा- कलवा स्टूडेंट विंग का अध्यक्ष बनाया गया है और महफूज शेख मामा को शिल ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है, मुमताज शाह को मुंब्रा- कलवा का महासचिव बनाया गया है अथवा कार्यकर्ता के पद पर नेहा नाइक , इब्राहिम राऊत,कफिल शेख को नियुक्त किया गया है। यह तमाम पदों की नियुक्ति पत्र अजित दादा पवार के हाथों से नजीब मुल्ला,आनंद परांजपे और समस्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी की मौजूदगी में दिया गया। अजित दादा पवार के एनसीपी पार्टी की ओर से कहा गया साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि इन पूर्व नगरसेवक व नगरसेविकाओं व पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा शरदचंद्र पवार की एनसीपी पार्टी के कलवा- मुंब्रा के प्रमुख पदों पर बैठे सैकडों पदाधिकारियों के अलावा कुछ पूर्व नगरसेवक व नगरसेविकाएं छोड़कर अजित दादा पवार गुट के एनसीपी में शामिल होने वाले हैं। जिससे अभी शरदचंद्र पवार की पार्टी एनसीपी को झटका तो लगा ही, सबसे बड़ा झटका कलवा- मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र आव्हाड को लगा है और आगे लगने वाला है?