watch-tv

बहू ने प्रेमी संग मिल घर के बाहर सो रहे ससुर को मार डाला, 31 जुलाई को होनी थी रिटायरमेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/24 जुलाई: मानसा के गांव फुलूवाला डोगरा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर के बाहर सो रहे अपने ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लकड़ी की बाली (कड़ी) बरामद कर ली है। पुलिस कप्तान (इन्वेस्टिगेशन) मनमोहन सिंह औलख ने बताया कि फुलूवाला डोगरा निवासी लखवीर सिंह ने शिकायत में बताया कि 21 जुलाई को उसके पिता लाभ सिंह (57) घर के बाहर सोए थे। जब 22 जुलाई की सुबह मां सुखपाल कौर उन्हें उठाने गई तो देखा कि वहां उसके पिता का खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने शिकायत पर धारा 103, 3 (5) बीएनएस के तहत थाना सिटी बुढलाडा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच के दौरान आरोपी फुलूवाला डोगरा निवासी अमनदीप कौर, मनदीप सिंह को नामजद करते हुए गिरफतार किया गया। आरोपी मनदीप सिंह उर्फ भूषण से वारदात में प्रयोग किए हथियार लकड़ी की बाली (कड़ी) बरामद कर ली गई है।
जांच में सामने आया कि मृतक लाभ सिंह की पुत्रवधू अमनदीप कौर के मनदीप सिंह के साथ अवैध संबंध थे। लाभ सिंह की 31 जुलाई 2024 को एलआईसी से रिटायरमेंट थी। अमनदीप कौर को लगा कि उसका ससुर रिटायरमेंट के बाद उसके व मनदीप सिंह के संबंधों के बीच बाधा बनेगा। यह विघ्न दूर करने के लिए 21 व 22 जुलाई की मध्य रात्रि अमनदीप कौर ने अपने ससुर लाभ सिंह के बाहर सोए होने के बारे में मनदीप सिंह को बता दिया। इसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी।
——————

Leave a Comment