खन्ना 23 जुलाई। पायल में कबाड़ के गोदाम में सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे भयानक आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन पहले दोराहा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। आग का भयंकर रूप देखकर खन्ना से भी गाड़ियां बुलाई गईं। सुबह करीब साढ़े 10 बजे जाकर आग को कंट्रोल किया गया। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। लेकिन आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। फायरमैन सुखदीप सिंह ने बताया कि रात के समय गोदाम से गाड़ियां लोड की जा रही थीं। दो गाड़ियों में कबाड़ लोड कर दिया था। तीसरी गाड़ी सुबह भेजनी थी। इसी बीच गोदाम में अचानक आग लग गई। पहले गोदाम के मालिक अपने कर्मचारियों समेत खुद कंट्रोल करने में लगे रहे। लेकिन जब आग नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड नंबर पर सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकल विभाग की गाड़ियों को पानी भरने में आई दिक्कत
फायरमैन सुखदीप सिंह ने बताया कि खन्ना से 3 और दोराहा से एक गाड़ी मंगाई गई। 4 गाड़ियों से आग को कंट्रोल किया गया। पानी की 8 से 9 गाड़ियां लगीं। उन्हें पानी भरने में दिक्कत आई, क्योंकि नजदीक कोई पानी भरने का साधन नहीं था। इसी कारण 9 घंटे की मशक्कत से आग को काबू किया जा सका। आग रिहायशी इलाके में जाने से रोक ली गई। इससे बचाव रहा।