बारात कार्यक्रम में जमकर थिरके भक्तों को कथा व्यास ने बताया शिव आराधना के लाभ ! कहा सावन माह में भोले की किरपा पूजा-पाठ से मिट जाते हैं सारे कष्ट
मोहाली 22 जुलाई । मोहाली के फेस-9 स्थित श्री शिव मंदिर नजदीक सेल्वी अस्पताल मोहाली में 20 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिस के चौथे दिन शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुन श्रद्वालु गदगद हो गए और भगवान शिव की बारात पर गाई गई भजनों पर जमकर थिरके ।
कथा व्यास आशुतोष सान्ख्यान ने श्रीमद्भागवत कथा माध्यम से श्रद्वालुओं को भगवान शिव के पूजा-आराधना, शिव लिंग शक्ति और भगवान शिव के अनेकों रूपों से अवगत करवाते हुए कहा कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा-आराधना करने से सभी भक्तों के हर तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं। श्री शिव मंदिर फेस-9 मोहाली के मौजूदा पदाधिकारी जिसमें चेयरमैन रमेश वर्मा, प्रधान संजीव कुमार,महासचिव अरविंद ठाकुर और कोषाध्यक्ष रमन शर्मा व महिला संकीर्तन मंडल की समूची टीम के अलावा गौ ग्रास सेवा समिति मोहाली के समूची टीम जिसमें समिति अध्यक्ष शीशपाल गर्ग, महासचिव सुधीर और राकेश व विजेता महाजन ने शिरकत की। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने गौ ग्रास सेवा समिति के पदाधिकारियों को कथा व्यास से सिरोपा दे कर सम्मानित करवाया, जबकि इससे पहले समिति पदाधिकारियों ने कथा व्यास को स्वागत किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने गौ रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यो पर विस्तारपूवर्क प्रकाश डाला और गौ माता की सेवा करने की अपील की।
मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर में श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा का आयोजन रोजाना शाम को 4 से 7 बजे तक किया जा रहा है ।, जिसमें आए दिन श्रद्वालुओं की भारी भीड उमड रही है और श्रद्वालु श्रीमद भागवत कथा पुराण को श्रद्वा-भाव से श्रवण कर रहे हैं । इस दौरान टीआर शर्मा,एचसी सेतिया, जतिंदर गोयल, सतीश शर्मा, राजीव कुमार, रवि महाजन, अनिल गुप्ता,छबीलदास, लक्ष्मण दास,दिनेश, ज्योति,चंदर, कुलदीप के अलावा प्रवेश गांधी सहित अन्य श्रद्वालुओं बडी संख्या में हिस्सा लिया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों बताया कि आज के यजमान रमेश मनचन्दा विद परिवार और भंडारे की सेवा हरशिंदर शर्मा श्री राम हार्ड वेयर एैंड सैनिटरी के परिवार के द्वारा करवाया गया। उन्होंने बताया कि कथा के समापन से पहले रोजाना महा आरती और उसके बाद श्रद्वालुओं के लिए प्रसाद वितरण व अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।
फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आनंद लेते व श्रूमते और आरती करते हुए और गौ ग्रास सेवा समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए कमेटी सदस्य ।