यूटर्न टाइम्स न्यूज़पेपर में लगी खबर का असर
मामला सामान्य मार्ग पर रोक लगा कर रास्ता बंद करने का
चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं, 22 जुलाई :-जगराओं में सुभाष गेट के नजदीक डिस्पोजल रोड को जोड़ने वाले रास्ते मैं खंबे लगा कर एसडीएम जगराओं के नाम का फर्जी बोर्ड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया था। यह आम रास्ता जगराओं नगर कौंसिल के सेनटरी इंस्पेक्टर श्याम भट्ट द्वारा बोर्ड लगाकर बंद किया गया था और उसे बोर्ड पर अपना फोन नंबर भी लिख दिया था। जब इसके बारे में एसडीएम जगराओं और नगर कौंसिल के ईओ से बात की गई तो उन्होंने रास्ता रोक बोर्ड लगाने का ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं दिया के बारे में खबर यूटर्न टाइम्स न्यूज़पेपर में प्रकाशित होने से जगराओं शहर के कुछ पार्षदों और स्थानक वासियों ने आज उन खाबो को हथौड़ी से तोड़कर बोर्ड हटाकर गुंडागर्दी बंद करो कि नारेबाजी करते हुए प्रशासन से आम रास्ता बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और उन्होंने कहा कि आम लोगों की संपत्ति पर तो कब्जे होते देखे और सुने हैं लेकिन यह पहली बार देखा गया है कि एक कॉलोनी काटने वालों ने आम रास्ते पर ही एसडीएम के नाम का फर्जी बोर्ड लगाकर कब्जा करने की कोशिश की है उन्होंने कहा कि यह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जब तक इस रास्ते को बंद करने और करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। अब आने वाला वक्त ही बताया कि उन लोगों पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई की जां करवाई जाती है जा फिर मामला रफा दफा हो जाएगा।