अमृतपाल की मुशकिलें बढी, सांसद के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती, जानकारियां छिपाने का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/22 जुलाई: खडूर साहिब के खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। ये याचिका अमृतपाल के खिलाफ आजाद चुनाव लड़े विक्रमजीत सिंह ने दाखिल की है। विक्रमजीत सिंह ने याचिका में आरोप लगाए हैं कि खडूर साहिब सीट से लडऩे अमृतपाल सिंह ने अपने नामांकन पत्र में कई अहम जानकारियां छिपाई हैं। उन्होंने अपने चुनाव पर आए खर्च का भी पूरा ब्योरा नहीं दिया है। चुनाव के दौरान उनके समर्थन में रोजाना कई मीटिंगें होती थी और वाहनों और चुनावी मैटिरियल का इस्तेमाल होता था, इसका भी कोई ब्योरा नहीं दिया गया है। जो खर्च हुआ, वह कहां से किया गया ये बताया नहीं गया। याचिका में कहा गया है कि अमृतपाल को मिली फंडिंग के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई। उनके चुनाव प्रचार में धार्मिक स्थलों का भी प्रचार में इस्तेमाल किया गया। बिना इजाजत लिए सोशल मीडिया पर उनकी प्रमोशन की गई है। ऐसे कई आरोप लगा उनके चुनाव को रद्द करने की हाई कोर्ट से मांग की गई है, जिस पर हाईकोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है।
—————

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी