लुधियाना 21 July : पानी से गलियों में भर जाता है जिस कारण इलाका निवासी काफी परेशान है नगर निगम लुधियानाको इस संबंध में कई बार इलाका निवासी ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई उचित समाधान आज तक नहीं हुआ जिसको लेकर समूह इलाका निवासियों में भारी रोष है, जिसको लेकर आज इलाका निवासियों ने ओबीसी विभाग कांग्रेस लुधियाना के सीनियर वाइस चेयरमैन व जिला कांग्रेस के उप प्रधान विनय वर्मा को क्षेत्र में बुलाकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया एवं बताया कि नगर निगम अधिकारी जब भी आते हैं अपनी फोटो करवा कर चले जाते हैं काम ना के बराबर, जिसको लेकर आज जब बरसात आई तो न्यूज़ शिवाजी नगर की गलियों में बरसात के पानी के साथ-साथ सीवरेज का गंदा पानी भी इकट्ठा हो गया, जिसको लेकर इलाका निवासी लुधियाना सेंट्रल न्यू शिवाजी नगर के सुभाष गाबा, रमेश गाबा जी, नवीन जी, मनीष जी, व अन्य इलाका निवासियों द्वारा नगर निगम के खिलाफ रोष प्रकट किया गया, इलाकों निवासियों ने बताया कि लुधियाना सेंट्रल न्यू शिवाजी नगर शिवाजी नगर के बीच में से गुजरते गंदे नाले को ढकने के प्रोजेक्ट को पिछली सरकार के समय में कांग्रेस ने कार्य शुरू कराया था लेकिन सरकार बदलने के बाद इस प्रोजेक्ट का कार्य धीमी गति से हुआ एवं आसपास की गलियों की बरसाती जालियां भी ठीक ढंग से नहीं लगाई गई पिछले लंबे समय से जो नाला ढक गया है उसे नाले के अंदर से सफाई भी नहीं हुई गंदे नाले के अंदर सफाई न होने के कारण नाले के अंदर काफी कचरा है जिस कारण बरसात का पानी, नाले तक सही ढंग से नहीं जाता, सारा पानी बरसात का गलियों में जमा हो जाता है एवं लोगों के जो घर नीवेंहे उन घरों के अंदर बरसात का पानी जिसमें सीवरेज का गंदा पानी मिल जाता है एवं गंदे पानी से बीमारियों का भी खतरा बना रहता है, बरसात के मौसम को देखते हुए नगर निगम को सारी तैयारी पहले का लेनी चाहिए थी एवं इस संबंध में उचित समाधान करके रखना चाहिए था, नगर निगम अधिकारी सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं जिसका कमयजा इलाका निवासी को भूगतना पढ़ रहा है, समूहों इलाका निवासियों ने नगर निगम से मांग की अगर नगर निगम अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभाता तो मजबूरन उनको नगर निगम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन करना पड़ेगा, इलाका निवासियों ने नगर निगम से अधिकारियों से मांग की की नगर निगम लुधियाना शिवाजी नगर न्यू शिवाजी नगर के बीचो-बीच से गुजरते गंदे नाले के ढकने वाले प्रोजेक्ट को, जल्द पूरा करें एवं दोनों तरफ की सड़क को जल्द से जल्द पूरा बनाया जाए, एवं आसपास के गलियों में बरसाती जाली की सफाई कराई जाए एवं बरसाती मौसम को देखते हुए क्षेत्र की गलियों से गंदा पानी निकालने के लिए और ज्यादा बरसाती जालियां बनाई जाए एवं जनता की राय के साथ क्षेत्र का विकास हो नहीं तो इलाका निवासी को मजबूरन नगर निगम दफ्तर का के बाहर रोष प्रदर्शन करना पड़ेगा,, फोटो कैप्शन आज आई बरसात के बाद लुधियाना सेंट्रल न्यू शिवाजी नगर की गलियों में खड़ा बरसात का पानी,व नगर निगम के खिलाफ अपना रोष प्रगट करते इलाका निवासियों सुभाष गाबा जी, रमेश जी, नवीन जी,के साथ कांग्रेस नेता विनय वर्मा,
बरसात के बाद सेंट्रल न्यू शिवाजी नगर की गलियों में बरसाती पानी के साथ सीवरेज का गंदा
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं